आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात श्री पùविलोचन शुक्ल के निर्देशन में आज श्री विक्रम रघुवंशी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोन-1/2, श्री अजय वाजपेयी सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एवं यातायात स्टाॅप की उपस्थिति में ा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम चित्रकला प्रतियोगिता एवं रोशनपुरा चैराहा पर माॅय एफ एम के साथ यातायात कार्यक्रम आयोजित किया गयाः-
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपालः- सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु यातायात पुलिस एवं स्कूल संस्थान द्वारा छात्रों का यातायात विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 12 स्कूल के 196 छात्रों ने भाग लिया। अभियान के समापन इन प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जावेगा।
रोशनपुरा चैराहा भोपालः- यातायात प्रंबधन एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु यातायात पुलिस एवं माॅय एफ एम के द्वारा रोशनपुरा चैराहा पर यातायात जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया । जिसमें माॅय एफ एम द्वारा चैराहा से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी एवं पालन करने की अपील की गई। पुलिस द्वारा मानव श्रृखंला बनाकर लोगों को जागरूक किया।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन,यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल