सनसनीखेज डिजिटल अरेस्ट मामले मे मुख्य सरगना की गिरफ्तारी

डिजिटल अरेस्ट करने वाले शातिर मुख्य आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने कानपुर उ.प्र. से किया गिरफ्तार

• आरोपी हिन्दी भाषीय राज्य के मोबाईल नंबरो को करता था टारगेट।

• हिन्दी भाषीय राज्य के नंबरो के पीछे के नंबर बदलकर किसी भी को करता था कॉल

• लोगो को दिल्ली क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर करता था कॉल

• लोगो को गिरफ्तारी वारंट जारी होने का दिखाते है डर ।

• मुख्य आरोपी ने 8वी तक का है पढाई ।

• कॉलिंग के साथ साथ आरोपी स्वंय निकालतै है पैसे

• फ्रॉड के लिए आरोपी करता है अन्य राज्य के लोगो के खाता एवं सिमकार्ड का उपयोग

• आरोपी लगातार 04-05 साल से कर रहा है फ्रॉड केलिए कॉलिंग ।

भोपाल:- दिनांक 27/11/2024–पुलिस आयुक्त (CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति.पुलिस उपायुक्त (AD.DCP) अपराध – श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने हाउस अरेस्ट मामले में ठगी करने वाले सातिर गिरोह के सगहना को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

घटनाक्रम :– दिनांक 28.04.2025 फरियादिया सुकन्या सिंह (परिवर्तित नाम) निवासी – भोपाल का शिकायत आवेदन पत्र अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्राप्त हुआ। दिनांक 05/03/25 को आवेदिका के फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आरोपी ने कॉल कर दिल्ली क्राईम ब्रांच का फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर, फर्जी केस मे फसाने का डर दिखाकर, मामला खत्म करने के नाम पर, वकील को, जज साहब को और गारंटरो, को पैसे देने के नाम पर फरियादिया को झांसे मे लेकर कुल 90500/रू की धोखाधडी की गई है। जिस पर अपराध धारा 318(4), 319 (2) BNS का पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तरीका वारदात:- आरोपी डिजीटल अरेस्ट करने के लिए अपने आप को दिल्ली क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर बात करता था। लोगो को बताता था कि तुम्हारे खिलाफ अपराध पंजीपंध्द है जिसमे तुम्हारा गिरफ्तारी वारंट निकला है इससे बचना है तो मामला खत्म करने के लिये वकील व जज साहब को पैसा देने नाम पर लोगो से पैसे फर्जी बैंक खातो मे डालवा लेता था। जिस पैसो को आरोपी फर्जी बैंक ATM के माध्यम से निकाल लेता था।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कानपुर उ.प्र. रवाना होकर 05 दिवस तक निरंतर मेहनत की गई। एंव प्राप्त साक्ष्यो व तकनीकी एनालिसिस के आधार पर अपराध करने में उपयोग किये गये कॉलिंग मोबाइल नंबरो की लोकेशन व अन्य तकीनिकी जानकारी के आधार पर सातिर आरोपी मुख्य सरगना आजाद पिता भूरी उम्र 38 साल नि. म.न. 136 ग्राम रठीगांव थाना- रेऊना जिला कानपुर (उ.प्र) को ग्राम रठीगांव थाना- रेऊना जिला कानपुर (उ.प्र) से विधिवत् गिरफ्तरा किया गया। आरोपी से घटना मे प्रयुक्त 01 मोबाईल फोन 6 सिम कार्ड जप्ती की गई है।

पुलिस टीम:- निरी. अशोक मरावी, उनि देवेन्द्र साहू ,प्र.आर. आदित्य साहू, प्र.आर. तेजराम सेन, प्र.आर. नईम खान, आर. यतिन चौरे , आर. प्रशांत शर्मा, आर.रवि महेश्वरी, आर.अभिषेक चौधरी, आर. नीलेश साहू, , आर. धीरेन्द्र यादव, आर. अंकित सिंह, आर. उदित दन्डोतिया थाना क्राईम ब्रांच भोपाल।

नाम आरोपीगण:-

क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका-

1 आजाद पिता भूरी उम्र 38 साल नि. म.न. 136 ग्राम रठीगांव थाना- रेऊना जिला कानपुर (उ.प्र) को ग्राम रठीगांव थाना- रेऊना जिला कानपुर (उ.प्र) 8 वी (मुख्य सरगना)
दिल्ली क्राईम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बनकर कॉलिंग करना, फर्जी बैंक खातो से ATM से पैसे निकलना

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

keyboard_arrow_up
Skip to content