‘‘ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’

‘‘परवाह”

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। जिसमें ‘परवाह’ की थीम पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एवं वाहन चालकों को नियमों का पालन कराने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आज दिनांक-12.01.2025 को निम्नानुसार यातायात जागरूकता कार्यक्रम किये गएः-

1. भोपाल षहर के लालघाटी चैराहे पर स्थित यातायात चैकी पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा 254 वाहन चालकों एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 11 चालकों में मोतियाबिंद की समस्या, 4 चालकों को नाखूना की समस्या एवं 152 चालकों में दूर एवं निकट दृष्टि दोष की समस्या बताई गई। मौके पर परीक्षण उपरांत मुफ्त में चष्में एवं दवाईयाॅं भी वितरीत की गईं। परीक्षण में पुलिस विभाग के भी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने नेत्रों का परीक्षण कराया।

 

2. भोपाल षहर के एम.पी. नगर में स्थित डी.बी. माॅल में यातायात जागरूकता की प्रदर्षनी लगाई गई एवं आम जन को यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं उनके प्रष्नों के जवाब दिये गये।

 

3. भोपाल षहर के लिंक रोड पर स्थित गुलाब उद्यान में 44वीं गुलाब प्रदर्षनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यातायात पुलिस भोपाल की एजुुकेषन सेल द्वारा भी प्रदर्षनी लगाकर आम जन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं उनके प्रष्नों के जवाब दिये गये।

 

 

सड़क सुरक्षा माह-2025 में प्रदत्त निर्दंेषों के अनुरूप भोपाल षहर के प्रमुख चैराहों-तिराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की मदद से आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के बिना हेलमेट के 119 बिना सीटबेल्ट के 42 गलत दिषा 03 एवं तेज गति 07 सहित अन्य कुल 240 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के चालान बनाए गए।

आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन,यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content