कमिश्नरेट नगरीय पुलिस भोपाल के द्वारा आज दिनांक 03/03/2025 को मुख-बधिरों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 7587628293 का शुभारंभ किया गया – जिसके तहत एक व्हाट्सएप नंबर मुख-बधिरों हेतु चालू किया गया है, जिसमें मुख-बधिरों से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जावेगा।

इस संबंध में नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त ऊर्जाडेस्क प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारियों के साथ-साथ उनके सहायकों को भी प्रशिक्षित किया गया है, जिनकी संख्या लगभग 40 है। उक्त नंबर पर आए किसी भी मुख-बधिर के द्वारा अथवा मुख-बधिरों के संबंध में व्हाट्सएप कॉल अथवा मैसेज या साधारण कॉल आता है तो तत्काल उसे क्षेत्र से संबंधित थाने के द्वारा उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी,साथ ही जरूरत पड़ने पर ‘deaf can foundation’ से भी सहायता ली जावेगी उक्त कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त श्री हरीनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीअवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती श्रद्धा तिवारी व एडिशनल डीसीपी मुख्यालय महिला सुरक्षा श्रीमती नीतू ठाकुर, एसीपी महिला सुरक्षा निधि सक्सेना एवं दीप केयर फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती प्रीती सोनी अपने टीम के साथ उपस्थित रहीं ।

keyboard_arrow_up
Skip to content