आरोपी से कुल 05 अपराधों का मशरूका सोना व चांदी के आभूषण एक चार पहिया वाहन अल्टो कार,एक दो पहिया वाहन मोटर साईकिल कुल मसरुका लगभग 15 लाख रुपये की रिकवरी कर मशरूका किया गया बरामद

थाना रातीबड पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शातिर नकबजन गिरफ्तार कर आरोपी से कुल 05 अपराधों का मशरूका सोना व चांदी के आभूषण एक चार पहिया वाहन अल्टो कार,एक दो पहिया वाहन मोटर साईकिल कुल मसरुका लगभग 15 लाख रुपये की रिकवरी कर मशरूका किया गया बरामद

थाना रातीबड भोपाल में दिनाँक 11/09/23 को फरियादिया दुर्गा राय पति दीपांकर राय उम्र 30 साल निवासी म.नं. 26 फेस 02 विशाल नगर थाना रातीबड भोपाल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडकर अलमारी से सोने चाँदी का सामान चोरी करने पर से अज्ञात आरोपी के विरुध्द अप. क्र.355/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द किया गया व दिनांक 05.11.2023 को फरियादी राजेश गिरी पिता नत्थू गिरी उम्र 51 साल निवासी म.नं. 35 लेकव्यू कालोनी नीलबड भोपाल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडकर कर घर में खडी अल्टो 800 कार रजिस्ट्रेशन नं. MP04EA9259 चोरी करने पर से अपराध क्र 431/2023 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबध्द किया गया व दिनांक 20.11.2024 को पुन : फरियादिया दुर्गा राय पति दीपांकर राय उम्र 30 साल निवासी म.नं. 26 फेस 02 विशाल नगर थाना रातीबड भोपाल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडकर अलमारी से सोने चाँदी सामान चोरी करने पर से अज्ञात आरोपी के विरुध्द अप. क्र.451/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द किया गया व 23.11.2023 को फरियादी राजेश कुमार पाटिल पिता रामपत पाटिल उम्र 46 साल निवासी म.न. 18 शक्ति परिसर कलखेडा रोड नीलबड भोपाल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोडकर अलमारी में से सोने चाँदी का सामान चोरी करने पर से अप. क्र. 452/2023 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबध्द किया गया व दिनांक 27.11.2023 को फरियादी डॉ भागचंद्र जैन पिता हजारीलाल जैन उम्र 67 साल निवासी म.नं. सी-29 नेहरुनगर भोपाल की रिपोर्ट अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोडकर सामान चोरी करने पर से अपराध क्र 459/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दिनांक 30.05.2024 को माननीय जिला न्यायालय भोपाल से आरोपी प्रताप मंडल का पीआर लेकर उक्त अपराधो में पूछताछ की गई तथा रातीबड थाना क्षैत्र के चोरी के घटना स्थलो की तस्दीक कराई गई ।

पूछताछ एवं अपराधो में चोरी हुये मसरुका की जप्ती हेतु वरिष्ठ अधिकारिंयो को अवगत करा कर पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर श्री चन्द्रशेखर पान्डेय जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई आरोपी से कुल 05 अपराधों का मशरूका सोना व चांदी के आभूषण एक चार पहिया वाहन अल्टो कार,एक दो पहिया वाहन मोटर साईकिल कुल मसरुका लगभग 15 लाख रुपये की रिकवरी कर मशरूका जप्त किया गया ।

आरोपी द्वारा पूछताछ में चोरी की वारदात करने का तरीका बताया गया कि वह भोपाल कोलार में पिछले पांच साल से निवास कर रहा है मूलतः बैतूल का रहने वाला है रात में सूने घरों की रैकी करता था और बैतूल से अपने दोस्तों भूरा मंगल उर्फ राम उज्जैनवार और सागर करोसिया को बैतूल से बुलाकर उनके साथ मिलकर रात्रि के समय में रैकी के दौरान किये गये चिन्हित घरों में ताला तोड़कर चोरी करता था ।

जप्त संपत्ति – आरोपी से 1. अपराध क्रमांक 355/23 धारा 457,380 भादवि में एक सोने का एक मंगलसूत्र, सोने का एक रानी हार, दो सोने की चेन , एक जोड़ चांदी की पायल , बच्चे की सोने की एक हाय व लोकेट ,प्लास्टिक के ऊपर चढी हूई सोने की 02 टुटी चुडियाँ ,02 सोने की अँगुठियाँ ,बच्ची की कान की वाली 2. अपराध क्रमांक 431/23 धारा 457,380 अल्टो कार MP04-EA-9259 3. अपराध क्रमांक 451/23 धारा 457,380 भादवि में सोने का एक हार 4. अपराध क्रमांक 452/23 धारा 457, 380 में सोने का एक हार, दो सोने के टाप्स सोने की एक बच्चों वाली हाय 5. अपराध क्रमांक 459/23 धारा 457,380 भादवि में हरि नगर जैन मंदिर से चोरी गयी 02 दान पेटीयाँ जप्त की गई ।

आरोपी से उक्त अपराधों में सोना एंव चांदी के आभूषण , चोरी गई एक अल्टो कार, चोरी में प्रयुक्त एक दो पहिया मोटर सायकिल स्पलेण्डर प्रो व आरोपी का एक मोटोरोला कंपनी का एन्ड्रोईड मोबाईल फोन कुल मशरूका लगभग 15 लाख का जप्त किया गया ।

आरोपीः- 1- प्रताप मंडल उर्फ छोटू पिता सुभाष मंडल उम्र 26 साल निवासी ग्राम शांतिपुर थाना चौपना जिला बैतूल हाल पता म.नं. 139/2 बंजारी सोसयटी डी सेक्टर थाना कोलार रोड भोपाल।

आपराधिक रिकार्ड –
1.अप.क्र.758/2022 धारा 457,380 भादवि थाना कोलार रोड भोपाल
2. अप.क्र.1045/2022 धारा 457,380 भादवि थाना कोलार रोड भोपाल
3. अप.क्र.1048/2022 धारा 457,380 भादवि थाना कोलार रोड भोपाल
4. अप.क्र.1055/2022 धारा 457,380 भादवि थाना कोलार रोड भोपाल
5. अप.क्र.1061/2022 धारा 457,380 भादवि थाना कोलार रोड भोपाल
6. अप.क्र.1063/2022 धारा 457,380 भादवि थाना कोलार रोड भोपाल

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना रातीबड़ मनोज पटवा व गठित टीम उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, उनि संजय वर्मा , सउनि लीलाधर , प्रआर 496 रविन्द्र पाल, प्रआर.2902 महेश दांगी, प्रधान आरक्षक 2110 सतेन्द्र, आरक्षक 2090 रविपाल ,आर. 1811 वीरेन्द्र सिंह , महिला आर. 75 मीना पुरोहित, महिला आर. 3177 नेहा लिटोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content