भोपाल में लोक परिवहन -ई रिक्‍शा, ऑटो , बस चालकों की लगी क्‍लास
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  जारी निर्देशों के अनुसार “परवाह” थीम पर दिनांक 01.01.2025 से दिनांक- 31.01.2025 तक “सड़क सुरक्षा माह”2025 का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्‍य मेंदिनांक- 28.01.2025 को पुलिस परिवहन शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा  भोपाल पुलिस के स‍हयोग से “शहर में लोक परिवहन- वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों” पर एक दिवसीस कार्यशाला का आयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संस्थान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि श्री संजीव शमी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस परिवहन शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय भोपाल] विशिष्‍ट अतिथि श्री हरिनारायणचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री तुषार कांत विद्यार्थी पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस परिवहन शोध संस्थान, श्री संजय सिंह पुलिस उपायुक्त यातायात भोपाल एवं मेपकास्‍ट के निदेशक डॉ.अनिल कोठारी के द्वारा  दीप प्रज्‍वलित कर किया गया  ।
कार्यक्रम में भोपाल शहर के बस, ऑटो, ई- रिक्शा एवं स्कूल व कॉलेज बस के  लगभग 700 वाहन चालकों की उपस्थिति हुये, जिनको  सड़क सुरक्षा एवं  यातायात नियम संबंधी  जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम के दौरान सेवा सदन बैरागढ एवं एबीएम अस्पताल की टीम द्वारा उपस्थित सभी चालकों का नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।.
कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्री संजीव शमी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि वाहन दुघर्टना में कमी लाने के लिये लोक परिवहन के इस्‍तेमाल होने वाले वाहन से आम नागरिकों को एक बॉडी कवर मिलता है इससे वाहन दुर्घटना को नियंत्रित करने में उसकी महत्‍वूर्ण भूमिका है वर्तमान में जरूरत इस बात की है कि हम यातायात नियमों का पालन करते हुये यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित स्‍टोपेज पर ही वाहन खड़ा करें लापरवाही पूर्वक व तेज गति से वाहन न चलाये एवं दिन के समय में भी वाहन की लाईट का प्रयोग करें।
 श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा सड़क दुर्घटना के पश्चात पीडि़त के परिजनों के लिये निर्मित होने वाली भयावह एवं मार्मिक स्थिति का वर्णन कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की हिदायत दीl
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा अपने उदबोधन में बताया कि किसी भी जिले की पहचान उसके बेहतर यातायात से होती है चुकि हम प्रदेश की राजधानी में लोकपरिवहन उपलब्‍ध करवा रहें है अत- यातायात नियमों का पालन करवाना हमारी महती जिम्‍मेदारी है।
इसी क्रम में श्री तुषार कांत विद्यार्थी पुलिस उप महानिरीक्षक पी टी आर आई द्वारा बताया गया कि राजधानी भोपाल में लोकपरिवहन के लिये 15 हजार के आस-पास वाहन उपलब्‍ध जिसमें ई-रिक्‍शा, ऑटों बीसीएलएल बसेस आदि का संचालन हो रहा है, हालांकि अभी रोड दुर्घटना एवं म़त्‍यु की दृष्टि से भोपाल की स्थिति बेहतर है किन्‍तु राजधानी के लोक परिवहन के बस चालाकों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात की दृष्टि से भोपाल को रोल मॉडल के रूप में अपनी पहचान स्‍थापित करनी है, उन्‍होंने यातायात पुलिस भोपाल के अधिकारियो से यह भी अपेक्षा की है कि वर्ष 2024 में लगभग 3433 दुर्घटना एवं 348  मृत्‍यु भोपाल में हुई हैं, जबकि कुल 192 वाहन चालकों के लाईसेंस निलंबित किये गये हैं। अत: ऐसे वाहन चालकों जिनके द्वारा गंभीर दुर्घटनाएं की गयी है तथा मृत्‍यु कारित हुई है ऐसे 1000 वाहन चालकों को चिन्‍हत करके आरटीओ के माध्‍यम से लाईसेंस निरस्‍त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। मेपकोस्‍ट के निर्देशक डॉ. अनिल कोठारी द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि पुलिस द्वारा यातायात को सुगम एवं सुरक्षित तथा तकनीकि रूप से उन्‍नत बनाने के लिये जिस भी प्रकार के तकनीकी सहयोग की आवश्‍यकता है उनके द्वारा प्रदान किया जायेगा।
पीटीआरआई सुंस्‍थान द्वारा अमनि संजीव शमी के निर्देशन में डीआईजी श्री टीके विद्यार्थी द्वारा पीटीआरआई की 3 टीमें गठित की गयी थी जिनके जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम माले, श्री विनोद पाण्‍डे तथा श्रीमती प्रज्ञा आर्य द्वारा लेाक परिवहन भोपाल में संचालित साधनों ई-रिक्‍शा, ऑटो स्‍कूल बस तथा बीसीसीएल बसेस आदि के 200 से अधिक वाहन चालाकों एवं यात्रियों का सर्वे किया गया और उनसे भोपाल में कैसे आम नागरिकों को सुरिक्षत एवं सुगम यातायात उपलब्‍ध कराया जा सके का फीडबैक लिया गया जिसमें श्रीमती मंजूलताह खत्री समनि, श्री शिवकुमार सिंह समनि एवं  उपुअ श्रीमती प्रज्ञा आर्य द्वारा वाहन चालाकों को पीपीटी के माध्‍यम से प्रदर्शितकिया  गया और  अपेक्षा की गयी कि भविष्‍य में बेहतर यातायात में अपनी सार्थक भूमिका निभायेंगे।
कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र में श्री देवेन्द्र यादव सहायक पुलिस आयुक्त यातायात भोपाल द्वारा सङक सुरक्षा नियम-2017, यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही के प्रावधान एवं सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ीतों के लिये राहत योजनाओं पर व्‍याख्‍यान दिया गया। वहीं  उनि श्री लोकेश राठौर पुलिस आईटीआई भोपाल व्दारा सुरक्षित वाहन चालन में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में चालकों को प्रशिक्षित किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल देवलिया रक्षित निरीक्षक पीटीआरआई भोपाल व्दारा किया गया।
keyboard_arrow_up
Skip to content