गिरफ्तारशुदा आरोपियो का विवरणः-
(1) लक्ष्मण सिंह कीर पिता अंतर सिंह कीर उम्र 24 साल निवासी पाल ढाबा के पीछे मिसरोद भोपाल
(2) अमित राठौर पिता रूप सिंह राठौर उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र 07 संतोष नगर मण्डीदीप रायसेन ।
(3) संतोष कुमार जागंडे पिता हरभजन जागंडे उम्र 31 साल निवासी फ्लेट नंबर 406 किंग पार्क सिटी शिवालिक ब्लाक मण्डीदीप रायसेन
(4) सोनू अहिरवार उर्फ बंलबंत पिता राजू अहिरवार निवासी वार्ड क्र 09 राम नगर मण्डीदीप रायसेन
(5) विधि विरूद्ध बालक उम्र 15 साल
बरामद संपत्ति का विवरणः –
(1) नगदी राशि 49,00,000/- रूपये
(2) घटना मे प्रयुक्त एक मारूती ओमनी वेन कीमती 4,00,000/- रूपये
(3) घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 80,000/- रूपये
(4) आरोपियो द्वारा घटना मे उपयोग किया गया एक आग्नेय शस्त्र (पिस्टल)
(5) आरोपियो द्वारा घटना मे उपयोग किया गया एक धारदार चाकू
(6) आरोपियो द्वारा घटना मे उपयोग किया गया हथौड़ा
(7) लूटे गये चैक एटीएम कार्ड आदि दस्तावेज
घटना का विवरण-
दिनांक 08/09.04.2024 की मध्य रात्रि करीब 12/00 बजे ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार निवासी बी -234 शाहपुरा बी सेक्टर के यहां से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उनके घर मे 5-6 अज्ञात हमलावरो द्वारा उनके घर मे घुसकर उनके नौकरो को बंदक बना कर लूट डकैती की बारदात हुई है ।
उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चूनाभट्टी मय दल बल के घटना स्थल पर रवाना हुई एवं वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही तत्काल संपूर्ण भोपाल जिले मे शहर से बाहर जाने वाले समस्त मार्गो पर नाकाबंदी के निर्देश दिये गये तथा पुलिस उपायुक्त जोन-04 सुदंर सिंह कनेश के नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी अंजली रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर चन्द्रशोखर पाण्डेय, थाना प्रभारी चूनाभट्टी भूपेन्द्र कौर संन्धू, थाना प्रभारी शाहपुरा एस के शेखावत, थाना प्रभारी मिसरोद मनीषराज भदौरिया, थाना प्रभारी कोलार आशुतोष उपाध्याय की टीम गठित कर आरोपियो की धरपकड़ हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये ।
सूचना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल मौके पर जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर जांच के दौरान फरियादी धर्मेन्द्र परिहार पिता श्री जयपाल सिंह उम्र 48 साल निवासी म.न. 234 बी सेक्टर शाहपुरा थाना चूनाभट्टी भोपाल द्वारा रिपोर्ट की गई कि मै शाहपुरा सेक्टर बी के म.न. 234 मे अपनी पत्नि सुमन परिहार के साथ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह परिहार पिता राजमल परिहार उम्र 59 साल के यहां घर के काम कर रहा था दिनांक 08.04.2024 के करीब 09/30 बजे ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार जी की बेटी प्रियंल सिंह का बर्थडे था तो ज्ञानेन्द्र साहब अपनी पत्नि सविता सिंह, बेटी डॉ अंशुल एवं बेटी प्रियंल के साथ बर्थडे पार्टी होने पर होटल मे खाना खाने गये थे । घर पर मै और मेरी पत्नि सुमन एवं एक बालक था गेट बंद था अंदर से कुंडी नही लगी हई थी साहब लोगो के जाने के करीबन आधा घण्टा बाद 5-6 लोग गेट खोलकर अंदर आ गये व मुझे और पत्नि को चाकू दिखाकर बोले कि चुपचाप रहना और बालक को भी आरोपियो द्वारा मारपीट की जाने लगी व 03 लोग घर मे ऊपर घुस कर लूटपाट करने लगे हम दोनो का मोबाइल जिसका नं. 7490976892 एवं 708913245 है उसे भी छुड़ा लिया । आरोपी सभी कमरो मे जा जा कर देख रहे थे एवं जो भी सामान व पैसा मिला ले गये है आरोपियो द्वारा अपना चेहरा छिपाया गया था हम लोगो द्वारा विरोध करने पर सिर मे हथौड़ी व हाथ मे चाकू मारा जिससे मेरी एवं मेरी पत्नि के सिर एवं हाथ से खून बहने लगा चिल्लाने पर जान से मारने धमकी दी गई । मेरे साहब के घर से क्या-क्या सामान ले गये यह मुझे नही पता यह मेरे साहब ही बतायेगे । इसके बाद बाहर जाते समय मोटर साइकिल की आवाज सुनाई पड़ी थी क्योकि जाते जाते हम दोनो पति पत्नि को एक कमरा मे तथा बालक को एक दूसरे कमरे मे बंद करके चले गये थे । साहब एवं उनके बच्चे आये तो हम लोगो को बाहर निकाला । फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल मौके पर देहाती नालसी चाक कर थाना चूनाभट्टी मे असल कायमी अपराध क्र 87/2024 धारा 397 भादवि के अंतर्गत कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उक्त डकैती की घटना के आरोपियो पर 30,000/- रूपये के इनाम की उद्धोषणा की गई एवं आरोपियो की धरपकड़ हेतु सभी आवश्यक निर्देश अधिकारियो को दिये गये।
पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री सुंदर सिंह कनेश द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस की 05 टीमो का गठन किया जाकर आरोपियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु अपने सतत् मार्गदर्शन मे स्वंय मौके पर उपस्थित रहकर कार्य पर लगाया गया । मौके पर पूछताछ दौरान मकान मालिक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के कथन लेख किये गये जिन्होने अपने कथनो मे फरियादी द्वारा उल्लेखित तथ्यो की पुष्टि की व बताया कि जब हम घर आये तो घर का सामान बिखरा हुआ था व हमने जब चैक किया तो पाया कि मेरे कमरे से करीबन 50 लाख रूपया कैश व सोने चांदी व डायमंड के कुछ गहने नही है जो कि डकैत लूट कर ले गये है व अन्य सामान मेरी बड़ी बेटी के आने के बाद मै स्पष्ट रूप से बता पाऊंगा ।
मौके पर जांच दौरान मकान मालिक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियो से गहन पूछताछ की गई पूछताछ पर घर पर काम करने वाले एक लड़के एवं उसके रिश्तेदार ड्रायवर लक्ष्मण की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने से उनहे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, पुलिस के द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उक्त दोनो का घटना मे सरीफ होने व अन्य लोगो से संपर्क कर डकैती की घटना अजाम देने का खुलासा हुआ । इस दरमयान सरगर्मी से तलाश करते हुये पुलिस की टीमो द्वारा आरोपियो के आने जाने के मार्ग को चिन्हित कर उनके सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किये गये । घटना के बाद ही आसपास के थानो मे संघन चैकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान थाना मिसरोद मे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ गया जिससे थाना प्रभारी मिसरोद द्वारा पूछताछ की जाने पर उसने अपना नाम अमित राठौर पिता श्री रूप सिंह राठौर उम्र 24 साल निवासी संतोष नगर मण्डीदीप का बताया जिससे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना मे शामिल होने के संबंध मे जुर्म कुबूल किया गया जिसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किये गये ।
इसके बाद भोपाल पुलिस की टीमो द्वारा सतत् प्रकरण के आरोपियो का पता लगाते हुये मण्डीदीप उमरावगंज जिला रायसेन, सलकनपुर जिला सीहोर मे सतत् रामभर आरोपियो के संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई पुलिस की सरगर्मी से की गई घेराबंदी से घबराकर सभी आरोपी अलग-अलग दिशाओ मे भागने लगे आरोपियो की घेराबंदी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा रायसेन पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन मे औबेदुल्लागंज अनुभाग की पुलिस अधिकारियो के साथ आरोपियो की घेराबंदी की गई लगातार घटना के बाद से आरोपियो का पीछा करते हुये भोपाल पुलिस द्वारा अन्य 02 आरोपियो संतोष जागंड़े एवं सोनू अहिरवार को पीछा कर देलावाड़ी के जगंल मे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियो से पूछताछ पर एवं तलाशी मे डकैती मे लूटा गया मशरूका 49,000,000/- रूपये नगद, घटना मे प्रयुक्त एक मारूती ओमनी वेन, एक मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, चाकू, हथौड़ा एवं लूटे गये बैक संबंधी दस्तावेज बरामद किया गये । गिरफ्तारशुदा आरोपियो से सतत् पूछताछ की जा रही है आरोपीगणो का थाना मण्डीदीप का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त हुआ है प्रकरण मे फरार अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्यवाही जारी है ।
आरोपियो की गिरफ्तारी एवं लूटी गई संपत्ति बरामद करने मे पुलिस उपायुक्त जोन-04 सुदंर सिंह कनेश एवं पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री अखिल पटेल के नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी अंजली रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर चन्द्रशोखर पाण्डेय, थाना प्रभारी चूनाभट्टी भूपेन्द्र कौर संन्धू, थाना प्रभारी शाहपुरा एस के शेखावत, थाना प्रभारी मिसरोद मनीषराज भदौरिया, थाना प्रभारी कोलार आशुतोष उपाध्याय, भोपाल क्राइंम ब्रांच के उनि श्री सूरज रंधावा एवं सहयोगी स्टॉफ के द्वारा घटना के तत्काल बाद अविराम रात दिन कार्य करते हुये सफलता प्राप्त की गई ।
आरोपियो की गिरफ्तारी मे एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमति शीला सुराना, सहायक पुलिस आयुक्त फिंगर प्रिंट श्रीमति अनीता कदम, थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज बी.पी. सिंह, थाना प्रभारी मण्डीदीप श्री सुरेश मीना, उप.निरी. पाराशर, उनि जयप्रकाश थाना मण्डीदीप, प्रआर 2428 राजेश थाना चूनाभट्टी भोपाल , प्रआर 3024 भूपेन्द्र शर्मा थाना चूनाभट्टी, आर 2534 मानेन्द्र, प्रआर जादौन , आर कपिल थाना कोलार , आर नवीन थाना कोलार , एवं क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा उक्त सफलता प्राप्त करने वाले अधिकारियो को 50,000/- रूपये की राशि से पुरूष्कृत किया जायेगा ।