इंटर्नशिप में बेहतर कार्य करने वाले 169 स्टूडेंट को दिये गये सर्टिफिकेट

पुलिस इंटर्नशिप कार्यक्रम 2024-25 का हुआ आगाज

* शहर के विभिन्न कॉलेज व यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट आईटी बेस्ड क्राइम,  ट्रेनिंग व एनॉलीसिस, सायबर सेक्युरिटी, महिला व बाल सुरक्षा, ट्रेफिक सुरक्षा, पब्लिक सेफ्टी एवं अवेयरनेस व अन्य मुद्दों से जुड़े हुए 12 विषयों/योजनाओं पर करेगें इंटर्नशिप*

भोपालः-दिनांक 06 अगस्त 2024 – पुलिस मुख्यालय की कम्यूनिटी शाखा के सहयोग से भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा संचालित स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023-24 का दीक्षांत समारोह एवं स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024-25 का उद्घाटन समारोह नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. सुर्य प्रकाश (वाइस चांसलर नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी), विशिष्ट अतिथि पुलिस आयुक्त (भोपाल) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, डीआईजी (कम्यूनिटी पुलिसिंग) डॉ. विनीत कपूर, डीसीपी श्री अखिल पटेल, डीपीसी श्रीमती प्रियंका शुक्ला, प्रोफेसर डॉ. यूपी सिंह, रजिस्टार श्री विवेक बैक्सी, एआईजी कम्यूनिटी पुुलिंिसंग श्री अमृत मीणा, अति0 पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती निधी सक्सेना एवं शहर के विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के अधिकारीगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

सेमीनार के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एस. सुर्य प्रकाश (वाइस चांसलर नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी) ने कार्यक्रम के संबोधन में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ही एक एैसा राज्य होगा जहां की पुलिस इस तरह के कार्यक्रम चला रही है इससे निष्चित ही आमजनों में जागरूक्ता होगी साथ ही स्टूडेंट को भी विभिन्न क्षेत्रो एवं सेवाओं में जाने के अवसर प्राप्त होंगें, जिससे वे देश की सेवा कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम से निश्चित ही पुलिस व्यवस्था में सुधार होगा, जनता जागरूक होगी, जिससे सायबर क्राईम एवं अन्य अपराधों मे कमी आयेगी। यह भोपाल पुलिस की बहुत अच्छी पहल है इसे लगातार चलाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर हम किसी कार्य में एक दो बार असफल होते है तो इसका मतलब ये नही कि हम कुछ नही कर सकते, बल्कि आपके अंदर वो क्षमता है जो आपको अपनी उम्मीदों से बढ़कर मिल सकता है उसके लिये आवस्यकता है कार्य के प्रति लगन एवं मेहनत। स्टूडेंट इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके छात्रो को बधाइ देता हूं कि उन्होने सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके एवं नये छात्रों को शुभकामनायें कि वे अपने सपनो एवं मंजिल का पाने में सफल हो।

सेमीनर में डॉ. विनीत कपूर ने पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विगत दो वर्षो में आयोजित इंटर्नशिप की कार्ययोजना एवं सफलताओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी कि उक्त योजना के माध्यम से छात्र पुलिस के साथ मिलकर स्टूडेंट आईटी बेस्ड क्राइम,  ट्रेनिंग व एनॉलीसिस, सायबर सेक्युरिटी, महिला व बाल सुरक्षा, ट्रेफिक सुरक्षा, पब्लिक सेफ्टी एवं अवेयरनेस व अन्य मुद्दों से जुड़े हुए 12 विषयों/योजनाओं पर इंटर्नशिप कर रहे है जिससे निश्चित ही आमजनो में जागरूक्ता आई है। साथ ही आगामी इंटर्नशिप 2024-2025 की कार्ययोजना एवं भविष्य परिदृृष्य के बारे में विस्तृृत जानकारी दी। साथ ही पुलिस उपायुक्त क्राईम/मुख्या0 श्री अखिल पटेल ने सायबर से जूडे़ मुददों पर व्याख्यान दिया कि आधूनिक समय में सायबर क्राइम में बड़ी ही तेजी से बढोत्तरी हो रही है जिसे पुलिस के साथ आमजन के सहयोंग एवं जागरूक्ता से काफी हद तक रोका जा सकता है।

संबोधन उपरांत स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023-24 सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले 169 छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया एवं इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024-25 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय को इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का पोस्टर वितरित किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content