धरपकड़ की कार्यवाही

भोपाल क्राइम ब्रांच ने की एमडी सौदागरो पर कार्यवाही

एमडी तस्करी में शामिल दो आरोपियो से जप्त की मादक पदार्थ 19.7 ग्राम एमडी पाउडर, जिसकी कुल कीमत 200,000 रूपये ।

• दोनो आरोपियों से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ एमडी 19.7 ग्राम जिसकी कुल कीमत 200,000 लाख रूपये ।

• दोनो आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

• आरोपीगण एमडी कहाँ से लाते है इस संबंध में पूछताछ जारी है ।

• आरोपीगण सस्ते दामो पर एमडी अन्य राज्यो से बुलाकर भोपाल में कमाते थे मोटा मुनाफा।

• एमडी के तस्करो का हो सकता है और भी बड़ा खुलाशा।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एंव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्री वास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल एंव अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी मे लगाया था ।

क्राइम ब्रांच भोपाल-को विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि यश बैंक के सामने ग्राउण्ड थाना एम.पी.नगर भोपाल मे दो लडके जिसमें एक की हुलिया रंग गोरा इकहरा बदन चेहरे पर हल्की दाढी तथा मटमैले रंग का हुडी पहने है सामने अंग्रेजी में कुछ लिखा है नीले रंग की जींस की पेंट पहने है जिसकी उम्र लगभग 20-25 साल होगी तथा दूसरा लडके की हुलिया रंग साँवला बाल बडे बडे बाँये गाल पर मसे का निशान फुल बाँह की क्रीम कलर की शर्ट व निली जींस की पेंट पहने है जिसकी उम्र लगभग 25-30 साल की है दोनों अपने पास एमडी पाउडर रखे है जो किसी ग्राहक को एमडी पाउडर देने के लिये खडे होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह एमडी पाउडर किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगें या इधर उधर कर देंगे यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे एमडी पाउडर मिल सकता है । उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान व हुलिये के दो लडके यश बैंक के सामने ग्राउण्ड मे खडे दिखे जिसे हमराह स्टाफ व गवाहन को दिखाया और घेराबंदी कर हमराह स्टाफ व गवाहन की मदद से पकडा दोनो का नाम पता पूछा तो अपना नाम (1).साजिद खान उर्फ किट्टू पिता स्व.श्री अली हुसैन उम्र 24 साल निवासी पतरे वाली मस्जिद के पास जावरा फाटक रतलाम (म.प्र.) (2) नवेद अली पिता अब्दुल नईम उम्र 29 साल निवासी जावेद भाई का किराये का मकान बोरबन स्कूल के पीछे सी.आई. कालोनी जहाँगीराबाद भोपाल का होना बताया दोनो कि तलाशी लिये जाने पर संदेही साजिद खान उर्फ किट्टू के पेंट की बाँई जेब में पारदर्शी सफेद एयर टाईट पन्नी मिली जिसमें मटमैला बारीक दानेदारपदार्थ मिला तथा संदेही नवेद अली की तलाशी लिये जाने पर उसकी जींस पेंट की दाहिनी जेब से पारदर्शी सफेद एयर टाईट पन्नी मिली जिसमें मटमैला बारीक दानेदार पदार्थ मिला। आरोपियान साजिद उर्फ किट्टू तथा नवेद अली से मिले मटमैले रंग के दानेदार पदार्थ की पहचान सूंघकर,छुकर,अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर की गई जो मादक पदार्थ एमडी पाउडर होना पाया गया तथा आरोपियों द्वारा भी मादक पदार्थ एम.डी.होना बताया गया । दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल मादक पदार्थ एमडी पाउडर 19.7 ग्राम पाया गया । आरोपियो का कृत्य धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपियो की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड

01 नवेद अली पिता अब्दुल नईम उम्र-29 साल नि.जावेद भाई का मकान बोरवन स्कूल के पीछे सीआई कालोनी जहाँगीराबाद भोपाल बीकॉम अप्राप्त

02 किट्टू उर्फ साजिद पिता अली हुसैन निवासी पतरे बाली मस्जिद के पास जावरा फाटक रतलाम थाना दो बत्ती जिला रतलाम बीएसी नर्सिंग अप्राप्त

सराहनीय भूमिका –कार्य.निरी.आफताब खान ,उनि मोह.इरशाद अंसारी ,उनि राजकिशोर मिश्रा ,सउनि अनिल तिवारी सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा ,प्र.आर.2921 विश्वजीत भार्गव ,प्र.आर.1448 मुजफ्फर अली ,आर.85 मुकेश शर्मा आर.3642 शिव प्रताप आर. 2140 विजय सिंह सेंगर, म.आर.3394 मनीषा राठौर ।

keyboard_arrow_up
Skip to content