• आरोपी बड़ी मात्रा में उड़ीसा से लाते थे गांजा ।
• आरोपी गांजा लाने के लिए करते थे टैवलर वाहन का उपयोग ।
• आरोपी गाँजे की बड़ी मात्रा में लाकर भोपाल तथा अन्य ग्रामीण इलाको में बेचकर कमाते थे बड़ा मुनाफा ।
• आरोपियों का पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंचीबद्ध हैं ।
• आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
• आरोपियों से गांजे के संबध में पूछताछ जारी है ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल एंव अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी मे लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दिया कि जंबूरी मैदान पिपलानी मे दो लोग एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी क्रमांक MP41L0131 मे बैठे है जिसमे से एक लडके ने पीले रंग की टी शर्ट जिस पर शंकर जी बने है, तथा जींस की पैंट पहनी है,थोडे बडे बाल है और थोडी दाढी भी है, दुबला पतला है । दूसरे लडके ने काले रंग की सफेद चेक्स वाली शर्ट एवं नीली जींस पहना है चेहरे पर हल्की दाढी है । दोनो बाहरी दिख रहे है । किसी ग्राहक को गांजा देने के लिये खडे होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेचकर ठिकाने लगा देगे या इधर उधर कर देगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है,उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया बाद हमराह स्टाफ के जंबूरी मैदान मे मुखबिर द्वारा बताये हुलिये व सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी क्रं. MP41L0131 को तलाश किया जो नही मिले । बाद तलाश करते करते हुये वापस जंबूरी मैदान तरफ दोबारा तलाश किया तो जंबूरी मैदान के सामने विनीत गैस ऐजेसी के पीछे एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी खडी दिखी जिसे और नजदीक जाकर चेक किया तो मुखबिर द्वारा बताये गये नंबर की ट्रेवलर होना पाई गई ।
बाद हिकमत अमली से उक्त वाहन के सामने शासकीय वाहन को लगाया तो सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी मे मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के हुबहू दो लडके जिसने काले सफेद रंग की चेक्स शर्ट पहनी थी वह ड्रायविंग सीट पर था एवं पीले रंग की टी शर्ट वाला लडका ड्रावर के बगल वाली सीट पर बैठे दिखे जिन्हे जल्दी से गाडी से उतारकर हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया । जिन्हे ट्रेवल गाडी से नीचे उतारा गया । उन दोनो से उनका नाम पता पूछा तो दोनो ने अपना अपना नाम (1) सूरज यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 22 साल निवासी बंसल कालेज के पास मल्टी कोकता थाना बिलखिरिया भोपाल (2) हरि गुर्जर पिता फूल सिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी गणेशपुरा विदिशा का होना बताया । बाद दोनो संदेही सूरज यादव एवं हरि गुर्जर से उनके पास मिली सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी क्रमांक MP41L0131 की तलाशी ली गई जिसमे सबसे पीछे की सीट के नीचे काले रंग के पिठ्ठू बैग मिला जिसको बैग को खोलकर देखा तो उसके अंदर चार पैकेट ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये मिले । उक्त पैकेट्स के संबंध में संदेहियो से पूछने पर उनके द्वारा स्वयं का बैग होना बताया तथा उक्त पैकेट्स मे मादक पदार्थ गाँजा होना बताया । जिन्हे खोलकर देखा गया तो उसके अंदर कली युक्त पत्तीदार-डंठलयुक्त नमीयुक्त एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ मिला । उक्त पदार्थ को सूंघकर, मसलकर,अनुभव के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । जिसकी कुल कीमत 80,000/- रूपये है । तथा मादक पदार्थ गांजा के परिवहन मे उपयोग की गई एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी क्रमांक MP41L0131 चेचिस नंबर T58015679A05 इंजन नंबर 18002383 को आरोपी सूरज यादव से जप्त किया जिसकी कीमत 5,00,000/- रूपये हैं । आरोपियो का कृत्य धारा 8/20 NDPS ACT का पाया जाने से आरोपियों को मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 121/24 धारा 8/20 NDPS ACT की कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीगणों के पास मिले गांजे के संबंध में पूछताछ के दौरान दोनो आरोपीगणों ने बताया कि यह गांजा हम दोनो महेन्द्र यादव औऱ अशोक विश्वकर्मा निवासी विदिशा के कहने पर उड़ीसा के जंगलो से अज्ञात लोगो से खरीदकर कुल 90 पैकेट गांजा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो गांजा हैं लेकर टैवलर गाड़ी की छत में बनाए बाक्स में रखकर लेकर झारखंड के रास्ते लेकर आ रहे थे कि झारखंड से 20 किलोमीटर पहले अज्ञात 4-5 लोगो द्वारा जंगल में हमारी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकाया और हम दोनो को उनकी कार में बैठाकर दूर ले गए और हमारी गाड़ी के अंदर रखा गांजा निकाल लिया । और हम दोनो के साथ उन लोगो ने मारपीट कर हमारी गाड़ी के पास छोड़कर भाग गए । 90 पैकेट मेंसे हमने 4 पैकेट पहले ही निकालकर हमारे पिठ्ठू बैग में रख लिए थे वह पैकेट ही हमारे पास रखे थे बाकी 86 पैकेट वह लोग लेकर भाग गए । बचे चार पैकेट आज हम दोनो महेन्द्र यादव और अशोक विश्वकर्मा के बताए अनुसार भोपाल जंबूरी मैदान के पास बेचने के लिए लाए थे कि पुलिस ने हम दोनो को पकड़ लिया । इससे पहले भी हम दोनो उड़ीसा से इसी ट्रैवलर गाड़ी से कभी 100 पैकेट व कभी 110 पैकेट लेकर महेन्द्र यादव और अशोक विश्वकर्मा के कहने पर लेकर आए थे । गांजा खरीदने के लिए पैसा महेन्द्र यादव देता था और गाड़ी अशोक विश्वकर्मा देता था । जब गांजा लेकर उड़ीसा से वापस आते थे तो उन दोनो के बताए अनुसार विदिशा के पास खड़ी कर देते थे और हम दोनो अपने-अपने घर चले जाते थे वह गांजा और गाड़ी कहां ले जाते थे इसके बारे में हमें जानकारी नही हैं यह वह दोनो ही बता पाएंगे । महेन्द्र यादव थाना क्राइम ब्रांच के अप क्र. 92/24 धारा 8/20 NDPS ACT में पूर्व से फरार हैं जिसकी तलाश जारी हैं ।
आरोपी की जानकारी:-
क्र आरोपी नाम पता शैक्षणिक योग्यता अपराधिक रिकार्ड-
01-सूरज यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी बंसल कालेज के पास कोक्ता बायपास बिलखिरिया विदिशा 8 वी कक्षा अप.क्र.267/23 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना देहात विदिशा
02 हरि सिंह गुर्जर पिता फूल सिंह गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी उदयगिरि रोड़ गणेशपुरा जिला विदिशा मोबाइल नं 9755717655 8 वी कक्षा आपराधिक ICJS में अप्राप्त हैं।
सराहनीय भूमिका- उनि साबिर खान, सउनि जुबेर अहमद , प्रआर दिलीप बाक्सर, प्रआर योगेन्द्र पंथी, प्रआर राहुल गुरु, आर गौतम कुमार शर्मा, आर शैलेन्द्र सिंह कौरव, आर नीलेश वर्मा, आर विवेक नामदेव, आर नीरज यादव, मआर अनुराधा बघेल की सराहनीय भूमिका रही हैं ।