चार आरोपियों से बरामद किया 25 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा ।
चारो आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीगण गांजा को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते थे ।
चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि सेंट्रल लाईब्रेरी ग्राउंड में एक महिला जिसने साडी पहनी है, एक लडका जिसने फुल स्लीव टी शर्ट एवं चैक की पैंट पहनी हैं , दूसरे लडके ने नीले रंग की जींस एवं काले रंग की शर्ट जिसमे सफेद सफेद डाट बने है पहने है तथा तीसरे व्यक्ति ने डार्क ग्रे रंग की कैप्री एवं काले रंग की कालर वाली टी शर्ट पहनी है । उनके पास पोटली एवं बैग है जिसमे गांजा रखा हुआ है । वह लोग गांजा को बेचने की फिराक मे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे । जिन्हे समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है, मुखबिर सूचना विश्वनीय होने से थाना प्रभारी महोदय एंव वरिष्ट अधिकारियों को अवगत करा कर सूचना तस्दीक व कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया । मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ गवाहान के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान सेंट्रल लाईब्रेरी ग्राउंड पहुँचे । जहां दूर से छुपकर देखा तो ग्राउण्ड कि सीढियो पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के एक महिला तथा 03 लोग दिखे । जिसमे महिला ने नीले रंग की साडी पहनी थी तथा उसने एक कम्बल की पोटली रखी थी । एक व्यक्ति जिसने कैफरी एंव हाफ टी शर्ट पहनी थी वह चादर की पोटली लिये बैठा था तथा एक लडका जिसने नीली जींस तथा काली शर्ट पहनी थी वह काले रंग का पिट्टू बेग टांगा था तथा एक लडका जिसने फुल स्लीव की टी शर्ट एंव चेक पेन्ट पहना था वह कम्बल की पोटली लिये बैठा था ।
उक्त संदेहियो को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा । जिन्हे अपना परिचय देकर उनका नाम पता पूछा तो कैफरी वाले ने अपना नाम 01. अनिल सौदा पिता मिश्रीलाल सौदा उम्र 40 साल निवासी म.न. 23 नयापुरा बरगुण्डा मोहल्ला थाना माणकचौक जिला रतलाम का तथा फुल स्लीव शर्ट व चेक पेन्ट पहने लडके ने अपना नाम संजय मेसकर पिता धर्मी मेसकर उम्र 23 साल निवासी दुर्गा मंदिर नगर निगम कालोनी कुंए के पास झुग्गी, नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल व नीली जींस व काली शर्ट पहने लडके ने अपना नाम शिवा य़ादव पिता अजय प्रसाद यादव उम्र 18 साल निवासी दुर्गा मंदिर नगर निगम कालोनी कुंए के पास झुग्गी, नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल एंव नीली साडी पहनी महिला ने अपना नाम पुजा कुचबंदिया पत्नि नरेन्द्र कुचबंदिया उम्र 32 साल निवासी अर्जुन नगर वार्ड नम्बर 11 औबेदुल्लागंज रायसेन का निवासी होना बताया ।चारो संदेहियो से कम्बल व चादर की पोटली व बेग के बारे मे पूछने पर उनकी स्वंय की होना बताया। बाद संदेही अनिल सौदा के कब्जे से मिले चादर की पोटली की तलाशी लेने पर उसके अंदर 05 खाकी टैप से लिपटे पैकेट व संजय मेसकर के कब्जे से मिले कम्बल की पोटली की तलाशी लेने पर उसके अंदर 05 खाकी टैप से लिपटे पैकेट मिले संदेही शिवा यादव के कब्जे से मिले काले रंग के पिट्ठु बेग की तलाशी लेने पर उसके अंदर 02 खाकी टैप से लिपटे पैकेट मिले महिला संदेहिया पूजा कुचबंदिया से मिले कंबल की पोटली की तलाशी लेने पर दो खाकी रंग से टेप से लिपटे पैकेट मिले चारो संदेहीयों से कुल 25 किलों गांजा मिला। सभी पैकेट को खोलकर चेक करने पर उसके अंदर हरे काले रंग मटमैले रंग का पत्तीदार डंठलय़ुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ रखा है उक्त सभी पैकेटो मे से थोडा थोडा पदार्थ निकालकर रगड कर सूंघकर जलाकर प्रशिक्षण एवं अनुभव के आधार पर चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । आरोपिया का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा आरोपिया को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय
01 अनिल सौदा पिता मिश्रीलाल सौदा उम्र 40 साल निवासी म.न. 23 नयापुरा बरगुण्डा मोहल्ला थाना माणकचौक जिला रतलाम अनपढ कपडे का धंधा
02 संजय मेसकर पिता धर्मी मेसकर उम्र 23 साल निवासी दुर्गा मंदिर नगर निगम कालोनी कुंए के पास झुग्गी, नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल अनपढ ऑटो चलाता है ।
03 शिवा य़ादव पिता अजय प्रसाद यादव उम्र 18 साल निवासी दुर्गा मंदिर नगर निगम कालोनी कुंए के पास झुग्गी, नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल तीसरी मजदूरी का काम करता है ।
04 पूजा कुचबंदिया पत्नि नरेन्द्र कुचबंदिया उम्र 32 साल निवासी अर्जुन नगर वार्ड नम्बर 11 औबेदुल्लागंज रायसेन अनपढ कपडे का धंधा
सराहनीय भूमिका – उनि.गोविन्द यादव ,उनि.शिवभानू, उनि.मितेश मुजाल्दे , प्रआर 206 सुमित शाह, प्रआर 721 सुनील चंदेल, प्रआर 2921 विश्वजीत भार्गव,आर महावीर सिंह, आर 577 शादाब,आर 1607 महावीर ,आर 835 बृजमोहन व्यास,आर. 941 ऋषि त्यागी, आर3794 जितेन्द्र चंदेल, महिला आर 4125 पूजा यादव, महिला आर. 3394 मनीषा राठौर ।