भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम एवं नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो दिल्ली की भोपाल ब्रांच द्वारा नशे के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही कर LSD ड्रग्स के साथ आरोपी को किया पकडा

 आरोपी ऑनलाईन वेबसाईड के माध्यम से बुक कर केरला से डाक पार्सल के माध्यम से मांगवाता था ड्रग्स ।

 क्राईम ब्रांच द्वारा डाकिया बनकर आरोपी को पकडा।

 आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज ।

 आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहको को बैचता था ड्रग्स l

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

अपराध का विवरण- एनसीबी भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि डाक के जरिये केरला से सिंकदरी सराय पोस्ट आफिस चांदबड रोड क्षेत्र भोपाल में करन शर्मा निवासी मकान नबर 24 सिंकदरी सराय चांदवड रोड भोपाल के नाम से पार्सल मे ड्ग्स आने वाला है कि सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पोस्टमैन का पीछा किया और जैसे ही पोस्टमैने ने सिकंदरी सराय में पार्सल पर लिखे पते पर पहुंचकर पार्सल धारक करन शर्मा को आवाज देकर पार्सल लेने हेतु बुलाया जैसे ही करन शर्मा ने एक पार्सल बंद लिफाफा पोस्टमैने प्राप्त कर पावती पर हस्ताक्षर किये कि मौके पर क्राईम ब्रांच टीम द्नारा करन शर्मा को पकडा एवं नाम पता पूछने पर करन शर्म पिता राजीव शर्मा उम्र 19 साल निवासी म.न. 24 गली नंवर 02 चांदबड थाना बजरिया भोपाल का बताया जिससे लिफाफे के सबंध में पूछताछ की जो लिफाफा स्वयं द्वारा मोबाइल नंबर के माध्यम से आर्डर कर LSD नामक मादक पदार्थ मंगाना बताया तथा सूचना अनुसार पार्सल नंबर से मिलान करने पर एक ही पार्सल नंबर होना पाया गया । करन शर्मा से पूछताछ की जो पूछताछ पर बताया कि उसने मोबाइल से यूट्यूब पर देखा था
DAUNT LINK वेब साईड से ड्रग आर्डर कर बुलाया इससे पहले भी आरोपी द्वारा एक दो बार आन लाइन यह मादक पदार्थ वह मगां चुका है आरोपी से 1.96 ग्राम LSD मादक पदार्थ पाया गया । आरोपी करन शर्मा से विधिवत जप्त करएनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया कार्यवाही के दौरान एनसीपी के स्टाफ की मदद ली गई प्रकरण मे आग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

LSD के संबंध में जानकारी –

LSD ड्रग का पूरा नाम है Lysergic Acid Diethylamide. यह एक हॉल्यूसिनोजेनिक (भ्रम पैदा करने वाली) ड्रग है, जो मानसिक स्थिति को गहराई से प्रभावित करती है और व्यक्ति की सोच, संवेदनाएं (sensations), भावनाएं, और समय की धारणा (perception of time) को पूरी तरह बदल सकती है जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत वहुत ज्यादा है।

LSD के बारे में मुख्य बातें:-
विशेषता विवरण
पूरा नाम Lysergic Acid Diethylamide
अन्य नाम एसिड (Acid), ब्लॉटर्स, टैब्स
ड्रग का प्रकार हॉल्यूसिनोजेन (Hallucinogen)
खुराक का रूप पेपर टैब, कैप्सूल, लिक्विड ड्रॉप्स
प्रभाव की शुरुआत 20–90 मिनट में
प्रभाव की अवधि 6 से 12 घंटे तक
LSD का प्रभाव:-
1. इंद्रियों का भ्रम (Hallucinations) – व्यक्ति ऐसी चीजें देखता, सुनता या महसूस करता है जो असल में नहीं होतीं।
2. समय की धारणा में बदलाव – समय तेज या बहुत धीमा महसूस होता है।
3. भावनात्मक उतार-चढ़ाव – मूड बहुत तेजी से बदल सकता है (उत्साह से डर तक)।
4. “ट्रिप” अनुभव – जिसे अच्छा (good trip) या बुरा (bad trip) कहा जाता है।
मस्तिष्क पर असरः-
LSD, मस्तिष्क में serotonin नामक न्यूरोट्रांसमीटर पर असर डालता है, जो मूड, भूख, नींद और अनुभूति को नियंत्रित करता है।
खतरे और साइड इफेक्ट्स:
बुरा ट्रिप (Bad trip) – डरावने भ्रम, घबराहट, मानसिक अस्थिरता।

फ्लैशबैक – ड्रग छोड़े जाने के हफ्तों/महीनों बाद भी पुराने अनुभवों का दोबारा आना।
मानसिक बीमारी को ट्रिगर कर सकता है – जैसे कि स्किज़ोफ्रेनिया या डिप्रेशन।
भारत में कानूनी स्थिति:
LSD भारत में NDPS Act, 1985 के तहत अवैध (Illegal) है।

इसका निर्माण, आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय आरोपी का आपराधिक रिकार्ड-

01 करन शर्म पिता राजीव शर्मा उम्र 19 साल निवासी म.न. 24 गली नंवर 02 चांदबड थाना बजरिया भोपाल पढ़ाई आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।

सराहनीय भूमिका- उनि कलीमउद्दीन, प्र.आर. जावेद खान , आर. मोहित शर्मा, आर. अजीत राव आर. सूरज पारा, आर. नीलेश वर्मा, आर. विवेव नामदेव महिला आर पूजा यादव l

keyboard_arrow_up
Skip to content