पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना द्वारा पीरगेट कर्फ्यू वाली माता मंदिर से कन्या भोज के बहाने मासूम बच्चियों का अपहरण करने वाली अंतर्राज्यीय शातिर बच्चा चोर गैंग का भंडाफोड़ कर बच्चियों को सकुशल बरामद करने तथा विगत माह जैन मंदिर में हुई लाखों रुपये की नगदी एवं मूर्ति चोरी की बड़ी घटना का त्वरित पर्दाफाश कर मशरुका बरामद करने वाली भोपाल पुलिस टीम को आज पुलिस मुख्यालय बुलाकर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं उक्त उपलब्धियों के लिए भोपाल पुलिस की काफी सराहना की एवं बधाई दी गई तथा टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा, PSO TO DGP डॉ0 विनीत कपूर, पुलिस उपायुक्त श्री रियाज़ इकबाल, पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती शालिनी दीक्षित, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं क्राइम ब्रांच व जोन-03 के अधिकारी मौजूद रहे I
क्राइम ब्रांच की टीम- उप निरीक्षक सूरज रंधावा, आरक्षक सलमान, आरक्षक महावीर, आरक्षक शादाब, आरक्षक रोहित यादव, आरक्षक, मेहमूद, आरक्षक ऋषिकेश, आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक नीलेश वर्मा, आरक्षक राजेंद्र, महिला आरक्षक पूजा अग्रवाल एवं कार्यवा0 प्र0आर0 इमरान खान सिटी सर्विलांस
थाना कोहेफिजा एवं जोन-03 की टीम– थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले ,उनि अबुबकर , प्रआर मोहन सिंह (सायबर सेल) ,प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआऱ 2171 राजेश चंदेल,का.प्र.आर.2850 रवीश रावत प्रआऱ 258 लालचंद, आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे, आर 3839 विजय बहादुर, आर.649 देवेन्द्र बिनरोटिया, आर 1687 अंकित ठाकुर,आर.3540 प्रवीण, आर.3468 शैलेन्द्र सिंह चंदेल,आर 3482 मुकेश सिंह, मआऱ 3962 कविता ,मआऱ शिवा मिश्रा l