दो अज्ञात व्यक्ति बालक को ले गए थे उठाकर, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही तलाश
घटनाक्रम – दिनांक 21.09.25 को फरियादी मोहम्मद सलीम उर्फ सनी पिता मोहम्मद रफीक उम्र 55 साल नि.बडा तलाई मालीपुरा थाना कोतवाली जिला सागर हाल पता-भारत टाकीज ब्रिज के उपर फुटपाथ झुग्गी थाना मंगलवारा भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि रात्री मै अपनी झुग्गी मे अपनी पत्नि व दो बच्चो के साथ सो रहा था तभी प्रातः05 बजे उठा तो देखा कि छोटा बच्चा उम्र करीब डेढ साल का नही था जिसकी आसपास तलाश करने पर कोई पता नही चलने पर थाने आकर रिपोर्ट किया, की रिपोर्ट पर अपराध क्र 119/25 धारा-137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तथा आगामी त्यौहारो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा बालक एवं अपहर्ताओं की तलाश हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03, श्रीमति शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आय़ुक्त हनुमानगंज संभाग भोपाल श्री राकेश सिंह बधेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मंगलवारा भोपाल निरीक्षक अजय कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा अपहृत अबोध बालक को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी मंगलवारा निरीक्षक अजय कुमार सोनी द्वारा तत्काल दो टीम गठित की गई। एक टीम को घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज देखने हेतु रवाना किया गया एवं दूसरी टीम को स्वयं के साथ लेकर बालक की तलाश हेतु रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन आदि संभावित स्थानो पर तलाश किया गया । सीसीटीव्ही फुटेज में दो लडके बच्चे को ब्रिज के ऊपर से अशोका गार्डन की ओर लेकर जाते दिखा। जिसका पुलिस द्वारा फुटेज के आधार पर पीछा किया गया तथा आस पास के थानो को घेराबंदी करने हेतु सुचना प्रसारित की गई। पुलिस को अपने पीछे आता देख उक्त दोनो लडके बच्चे को प्रकाश हासिंग सोसाइटी बिजली नगर कॉलोनी गोविन्दपुरा तरफ छोडकर भाग गये। जिसकी सूचना स्थानीय रहवासी द्वारा डायल 112 पर दी गई बाद डायल 112 पर सूचना प्राप्त होने के उपरांत अपहृत अबोध बालक को सकुशल प्रकाश हासिंग सोसाइटी बिजली नगर गोविन्दपुरा से दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही कर माता पिता के सुपुर्द किया गया। सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उनि हरिओम गोस्वामी, सउनि अशोक दामले, सउनि अजीत सिंह, प्रआर आशीष, प्रआर अ. वहीद अंसारी, प्रआर संजय कुमार करोडे, प्रआर. असरफ अली, प्रआर लक्ष्मण यादव, आर शुभम परमार एवं थाना अशोका गार्डन स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।