तस्कर से 54 लीटर अवैध शराब व चोरी की एक्टिवा कीमती 50000/- बरामद करने मे सफलता हासिल की।

भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो तथा अवैध शराब बेचने वालो पर नियंत्रण रखने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अवैध कच्ची शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 54 लीटर शराब व चोरी की एक्टिवा कीमती 50,000/- रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्यवाही :- दिनाँक 07.02.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सपना लाज के पास छोला रोड पर एक व्यक्ति बिना नंबर की एक एक्टिवा पर सफेद रंग की बोरी के अन्दर अवैध शराब रखे होने की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर छोला रोड से उक्त हुलिये के संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम प्रियांश ठाकुर पिता गजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 20 साल नि.घासीराम का बगीचा पंडित जी का किराये का मकान थाना हनुमानगंज भोपाल का होना बताया उक्त व्यक्ति के पास एक्टिवा पर रखी बोरी को चैक किया जिसमे कुल 6 कार्टून मिले, जिनमे 300 क्वार्टर प्लेन मदिरा, कुल शराब 54 लीटर मिली। उक्त व्यक्ति से शराब रखने का लायसेंस व उक्त बिना नंबर की एक्टिवा के संबंध मे पूछताछ किया जो कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सका तथा एक्टिवा को 3-4 दिन पहले ललवानी रोड थाना कोतवाली क्षेत्र से रात्री के समय चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी के कब्जे से बोरी के अन्दर रखे पुष्ठे के 6 कार्टून के अन्दर कुल 300 क्वार्टर प्लेन मदिरा कुल 54 लीटर कीमती करीबन 19500/- रूपये तथा बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटर को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद आरोपी गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 37/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः – प्रियांश ठाकुर पिता गजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 20 साल नि.घासीराम का बगीचा पंडित जी का किराये का मकान थाना हनुमानगंज भोपाल

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः- 1.अप क्र 1000/20 धारा 379 भादवि . (थाना-हनुमानगंज ) 2.अप.क्र 1101/20 धारा 379 भादवि (थाना हनुमानगंज) ,3.अप क्र 247/23 धारा 395 भादवि 25 आर्म्स एक्ट,(थाना हनुमानगंज) 4. अप क्र 37/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट

भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि मोहन शर्मा ,प्रआर 314 प्रवीण ठाकुर आर 2077 आकाश श्रीवास्तव आर.3546 नवल मीणा आर.1384 श्याम कुमार की सराहनीय भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content