थाना रातीबड़ को मिली सफलता ।
किराये पर गाडी बुकिंग कर चालक से की गयी लूट की घटना का किया पर्दाफाश।
आवेदक को बंधक बनाकर कार, पैसे एवं मोबाइल लूट करने बाले तीनों आदतन आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
लूटी गयी संपत्ति कार, पैसे एवं मोबाइल बरामद कुल संपत्ती कीमती करीबन 08 लाख रुपये।
घटना के पूर्व राहगीर व्यक्ति से मोबाइल माँगकर की थी गाडी की बुकिंग।
भोपाल, सीहोंर एवं राय़सेंन जिले के प्रमुख मार्गों के चौराहों पर करीब 450 कैमरों का किया सूक्ष्मावलोकन।
करीब 75 गुंडा, निगरानी बदमाश एवं आदतन अपराधियों से की पूछताछ।
करीब 08 माह पूर्व भी बिल्किसगंज जिला रायसेंन में भी की थी किराये पर गाडी कर कार लूट की घटना को अंजाम।
आरोपियों के बिरुद्ध थाना कोलार, चूनाभट्टी, टीटी नगर, कमलानगर एवं उमरावगंज रायसेंन में पूर्व से है लूट, अडीबाजी, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे जघन्य अपराध हुये है पंजीबद्ध।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम को किया नगद ईनाम राशि से किया पुरुस्कृत।
शहर में लूट,चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियो की धड पकड हेतु एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला के निर्देशन एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर श्रीमान चन्द्रशेखर पान्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ उनि0 रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में थाना रातीबड़ पुलिस ने कार चालक से मोबाइल कार एवं लूट की बारदात को अंजाम देंने बाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दिनांक 19.07.2024 दिनाँक 26/07/2024 को थाना रातीबड पर थाना बिल्किसगंज जिला सीहोंर से 00/2024 धारा 309(6),140(3),3(5) बीएनएस के तहत रिपोर्ट प्राप्त हुयी जिसके संबंध में बरिष्ठ अधिकारियों ने अबिलंव असल नंबर पर अपराध कायम कर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था जो थाना पर रिपोर्ट लेख कि जिसमें आवेदक योगेश यादव निवासी भोपाल ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि बह भोपाल में ओला कैब चलाता है दिनाँक 19/07/2024 को रात करीबन 10.00 बजे आई एस बी टी भोपाल पर था एक अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आय़ा औऱ बताया कि किराये पर गाडी चाहिये तो उसने कहा कि बह आईएसबीटी पर है तो तीन व्यक्ति आये और बोले कि रातीबड चलना है तो उसने कहा कि 500 रुपये लगेंगे फिर तीनों को बह अपनी स्विफट कार में रातीबड तक लाया फिर तीन लड़कों में से एक ने बताया कि यहाँ से दो किमी0 दूर उसका फार्महाउस है बहाँ पर छोड दो तो उसने कहा की 200 रुपये और लगेंगे तो बह तीनों राजी हो गये जैसे ही वह सरवर गाँव के पास पहुचे तो पीछे बैठे एक व्यक्ति ने उसका गला दबाया तो उसने बही पर गाडी रोक दी फिर तीनों उसके साथ मारपीट करने लगे उसका मुँह दबा दिया और तीनों ने उसके हाथ पैर बाँधकर उसका पर्स जिसमें करीब 7800 रुपये एक मोबाइल फोन छुडा लिया और बिल्किसगंज के पास झाडियों में उसे फेंक दिया और उसकी कार तथा पैसे औऱ मोबाइल लूट कर ले गये जिस पर थाना बिल्किसगंज में जीरो पर अपराध कायम कर थाना रातीबड भेजा गया था असल नंबर पर अपराध कायम किया गया था।
अनुसंधानः- थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ उनि0 रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में थाना पर तीन अलग अलग टीमें का गठन कर आरोपियान की तलाश पतारसी की जो लूट की घटना करने बाले आरोपियान एवं जेल रिहाई आरोपियान, भोपाल एवं आसपास के जिलों के निगरानी बदमाशों से पूछताछ एवं भोपाल और आसपास के जिलों के प्रमुख मार्गों पर लगे करीबन 450 कैमरों का सूक्ष्मावलोकन करने एवं तकनीकी संसाधनों उपयोग एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर तीन आरोपियान को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जिनसे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि तीनों दोस्तों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था और बह लूट की गयी कार उन लोगों ने मल्टी में छिपाकर खडी की है लूट किये पैसे शराब एवं पार्टी में खर्च करना बताया एवं फरियादी का मोबाइल एवं गाडी आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों को गिऱफ्तार कर अन्य प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरुका- एक चार पहिया वाहन मारुति स्विफ्ट कार,एक एंड्रॉयड मोबाईल फोन,गाडी के दस्ताबेज एवं पर्स कुल कीमती करीबन 0800000 रुपये।
आरोपियो की जानकारी-
क्र. नाम पता आरोपी आपराधिक रिकार्ड
01 योगेश नाथ आम्र विहार कालोनी कोलार रोड भोपाल क्र. अपराध क्र. धारा थाना
01 134/2017 294,308,323,324,506 भादवि. कोलार
02 1000/2018 294,323,34 भादवि. कोलार
03 122/2018 294,323,324,506 भादवि. कोलार
04 702/2019 294,323,505(3) भादवि. कोलार
05 834/2019 294,323,341,506 भादवि. कोलार
06 1114/2020 294,323,324,341,427,506,34 भादवि. कोलार
07 1115/2020 294,323,34 भादवि. कोलार
08 767/2022 294,323,506 भादवि. कोलार
09 182/2023 120 बी,394 भादवि. उमरावगंज (रायसेन)
10 114/2024 279,337 भादवि. टीटी नगर
02 आकाश राय फाईन एवेन्यू प्रियंका नगर के पास कोलार रोड भोपाल क्र. अपराध क्र. धारा थाना
01 1024/2020 188,269,270 भादवि. कोलार
02 926/2021 294,323,506,34 भादवि. कमला नगर
03 74/2022 294,323,327,427,506,34 भादवि. कोलार
04 719/2022 294,323,327,427,506,34 भादवि. कोलार
05 182/2023 394,120बी भादवि. उमरावगंज (रायसेन)
06 513/2023 294,323,506,34 भादवि. कोलार
03 केशव अहिरवार राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल क्र. अपराध क्र. धारा थाना
01 638/2023 294,323,506,34 भादवि. कोलार
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में टीम 01- थाना प्रभारी थाना रातीबड़ रास बिहारी शर्मा, प्र0आर0 दौलत, प्रआर. विश्वप्रताप भदौरिया, आर0 पुष्पेन्द्र सिंह तकनीकी टीम, आर0 मुकेश पटेल थाना बागसेबनिया।
टीम 02- उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, प्रआर रविन्द्र पाल, , प्रधान आर. सतेन्द्र सिंह
टीम 03- उनि. गौरव पाण्डये, प्रधान आर. महेश दांगी,आर रवि पाल, आर. वीरेन्द्र सिंह, आर0 सचेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।