1. थाना टी टी नगर पुलिस ने किया गुमे हुये 14 मोबाइल फोन को किया उनके मालिकों को सुपूर्द
2. मोबाइल फोन मालिको के चेहरे पर आई मुस्कान
3. बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमती 2,50,000/- रूपये
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सायबर फ्राड सबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक थाने पर सायबर डेस्क का गठन करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों के दिये थे ।
जिसके तहत नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त थानों में इस सायबर डेस्क का गठन किया गया है एवं प्रार्थियों की सायबर शिकायतों के तत्काल निराकरण के निर्देश भी थानो को दिये गये है।
भोपाल शहर में कानून व्यावस्था को मद्देनजर रखते हुये अपराधो पर नियंत्रण रखने के लिये श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय भोपाल शहर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 1, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 1 व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय संभाग टीटी नगर भोपाल के निर्देशन में सायबर डेस्क का संचालन किया जा रहा है ।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना टीटी नगर में सायबर डेस्क का गठन किया गया है जिसमें प्रशिक्षत आर नीरज यादव व मआर कृतिका परमार को लगाया गया है । उक्त टीम के द्वारा भारत शासन के दूरसंचार विभाग के द्वारा संचालित केन्द्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR PORTEL) के माध्यम से माह फरवरी में गुमे हुये 14 मोबाइल फोन (सैमसंग, रियलमी, वन प्लस, विवो, ओप्पो व अन्य कंपनियों) को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से सर्च कर उनके मूल मालिकों को सुपूर्द किया गया है । जिसकी कुल कीमत करीब 2,50,000/- रूपये थी ।
टीटी नगर क्षैत्रान्तर्गत गुमे हुये मोबाइल फोन का एक मालिक जोकि 8-10 हजार की प्रायवेट जाब करते है जब टीटी नगर पुलिस के द्वारा उनके मोबाइल फोन वापस करने की सूचना देकर उन्हे थाना टीटी नगर बुलाया गया तो उनके चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई । क्योकि उनके मोबाइल फोन की कीमत उनकी मासिक सैलरी से ज्यादा थी और वे अपने मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद खो चुके थे । तभी थाना टीटी नगर के सायबर डेस्क से आये एक फोन पर पहले तो उन्हे विश्वास ही नही हुआ कि ऐसा भी हो सकता है । किन्तु जब उनका फोन उन्हे वापस मिला तो उन्हे लगा कि पुलिस अपना काम करती है । देर से ही सही पर उनकी गुमे हुये मोबाइल फोन वापस मिला उन्होने भोपाल पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये कर्मचारियों के धन्यवाद दिया ।
एक मोबाइल स्वामी को जब थाना टीटी नगर की सायबर डेस्क से उनके मोबाइल मिलने की सूचना का फोन पहुचा तब पहले तो उन्हे लगा कि यह उनके साथ कोई सायबर फ्राड करने की कोशिश कर रहा है । और उन्होने इश सबंध में पुष्टी करने हेतु थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया को फोन लगाकर जानकारी ली एंव वास्तविकता का पता चलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा और वह अपने बच्चो के साथ पुलिस को धन्यवाद देने थाना टीटी नगर आये ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा माह नंबवर 2024 से प्रत्येक थाने में सायबर डेस्क का संचालन करने के निर्देश दिये जाने के बाद शहर के हर थाने में सायबर डेस्क का गठन किया गया है एंव उसमें प्रशिक्षत कर्मचारियों को लगाया गया है । जिनके द्वारा थाना टीटी नगर में विगत चार माह में अभी तक कुल 75 गुमे हुये मोबाइलों को उनके स्वामी के सुपूर्द किया गया है ।
मोबाइल स्वामी को लोटाये गये कुल मोबाइल फोन – 14 अलग अलग कंपनी के मोबाइल फोन कीमती करीब 2,50,000/- रूपये ।
सराहनीय भूमिकाः- निरी. सुधीर कुमार अरजरिया, आर नीरज यादव, मआर कृतिका परमार की सराहनीय भूमिका
रही है ।