//घटना का संक्षिप्त विवरण//

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्दारा अवैध शराब आसमाजिक तत्वो पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था, जिसके तारतम मे दिनाक 04/04/2024 को मुखबिर द्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आटो क्र. mp04 zp0873 मे एक व्यक्ति अवैध शराव रखे लालघाटी पर आ रहा है कि सूचना पर टीम गठीत कर तत्काल लालघाटी पहुचा जहाँ पर सूचना के अनुसार आटो क्र. mp04 zp0873 मे एक व्यक्ति करीबन अबैध शराव रखे आते दिखा जिसे टीम की मदद से घेरकर बामुश्किल पकडा जिन्होने भागने के प्रयास किया जिन्हे पकडकर कार्टूनो को देखी जिनमे अबैध रूप से आटो की पिछली सीट पर खाकी कलर के 10 कार्टून में देशी मदिरा प्लेन शराब रखी थी एवं आटो की बीच वाली सीट तथा उसके नीचे 08 कार्टून देशी मदिरा मशाला 25UP देशी मदिरा मशाला शराब भरी थी जिसमे 18 कार्टुन अबैध शराव के , कुल शऱाव 162 लीटर, किमती 64180 रूपये आरोपी से शराव के सम्बध मे पुछा जिन्होने शराव बैचने के लिये ले जाना वताया जिनका कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से जिसपर कार्यवाही कर थाने लाये आरोपी दीपक पूर्व से अपराध क्र.885/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे फरार चल रहा था जिससे शराव के सम्बध मे पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी-

1. दीपक रावत पिता जगदीश रावत उम्र 25 वर्ष नि. टी बी अस्पताल के पास वाजपेई नगर जी-2 मल्टी क्वाटर शाहजहांनाबाद भोपाल
जप्त मसरूकाः- 1.देशी व अग्रेजी शराव के कुल 18 कार्टून (162लीटर)(किमती 64,180)
2. सवारी आटो क्र. mp04 zp0873 जप्त

सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि.बाना सिंह पवार, उनि.रमेश शर्मा ,प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, आर.प्रवीण पान्डेय,आर. संजय , आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे, प्र.आर.1148 आशीष बैश आर.2095 अनिल पावक।

keyboard_arrow_up
Skip to content