दिनांक 04/03/2024 को थाना कोलार रोड भोपाल मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम सुरैया नगर मे पान की गुमठी के पास अबैध शराब रखे बेचने की फिराक मे खडा है ।

वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन की सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सुरैया नगर पान की गुमठी के पास पहुंचकर समक्ष गवाहन घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार संदेही व्यक्ति को पकडा l

उस व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामप्रसाद पाल पिता स्व. टंडा पाल उम्र 55 साल निवासी ग्राम झुकर जोगी थाना लटेरी जिला विदिशा का होना बताया जिसके पास 03 खाकी रंग के कागज के खोके व 1 भरा हुआ थैला पाया गया जिन्हे चेक करने पर कागज एक खोके मे 50 नग सफेद देशी मदिरा शराब शीलबंद कुल 09 लीटर , दुसरे खोके मे 49 नग सफेद देशी मदिरा शराब शीलबंद कुल 8.82 लीटर तथा तीसरे खोके मे 31 नग सुपर मास्टर अंग्रेजी शराब के क्वार्टर शीलबंद कुल 5.58 लीटर एवं एक थैले मे 05 नग बीयर कुल 3.25 लीटर की शीलबंद पाई ।

उक्त शराब कब्जे मे रखने का अनुज्ञापत्र मांगने पर नही होना बताया जो उक्त अवैध शराब कीमती करीबन 10400/- रूपये समक्ष गवाहनो के आरोपी रामप्रसाद पाल के कब्जे से विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से से आरोपी रामप्रसाद पाल पिता स्व. टंडा पाल उम्र 55 साल निवासी ग्राम झुकर जोगी थाना लटेरी जिला विदिशा के विरूद्ध अप.क्रमांक 173/24 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गयाl

जप्त शराब- 99 नग सफेद देशी मदिरा शराब शीलबंद कुल 17.82 लीटर तथा 31 नग सुपर मास्टर अंग्रेजी शराब के क्वार्टर शीलबंद कुल 5.58 लीटर तथा एक थैले मे 05 नग बीयर कुल 3.25 लीटर की शीलबंद कीमती करीबन 10400/-

गिरफ्तार आरोपी – रामप्रसाद पाल पिता स्व. टंडा पाल उम्र 55 साल निवासी ग्राम झुकर जोगी थाना लटेरी
जिला विदिशा

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, सउनि कमलेन्द्र चौबे , प्रआर शैलेन्द्र आनंद ,प्रआर बृजकिशोर जादौन, प्रआर नवीन त्रिपाठी, , आर ब्रिजेन्द्र की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content