आरोपीगण घर से ही बनाकर करते थे बडे स्तर पर चाकू, छुरी , तलवार वेचने का कारोबार

आरोपियों के झुग्गियों से पुलिस ने वरामद किये भारी मात्रा में छुरी,तलवार

अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में दिनांक 16/12/25 को जरिये मुखविर सूचना मिली कि थाने के पीछे वापू नगर में कुछ लोग अवैध रूप से छुरी / तलवार वनाने व वेचने का काम करते है कि सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक निरूपा पाण्डेय द्वारा थाने की अलग अलग 4- टीम गठित कर वापू नगर झुग्गियों में संदिग्ध रूप से काम हथियार वेचने व वनाने का काम कर रहे लोगों के घर पर दो झुग्गियों में प्रथक -प्रथक दविस दी गई तो दो अलग अलग टीमों को भारी मात्रा में, छुरी, तलवार सहित 75 छुरी, 04 तलवार सहित कुल 79 छुरी तलवार पुलिस ने बरामद किये।

आरोपीगण दुर्गेश विश्वकर्मा, व चंदन विश्वकर्मा के घर से पकडे छुरी, तलवार रखने व क्रय विक्रय करने के सम्बध में लायसेंस होने के सम्बध में पूछताछ किया जो किसी के पास कोई चाकू, छुरी, तलवार रखने व क्रय विक्रय का लायसेंस नही होना पाया गया जिनके विरूध थाना कमला नगर में आरोपीगणों के प्रथक प्रथक कृत्य धारा 25 आर्म्स एकट, 25(1- AA) आर्म्स एक्ट का पाया जाने से प्रथक प्रथक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । बाकि अभी ओर तथ्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है ।

नाम आरोपीगण 1.चंदन विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र-31 साल निवासी-झुग्गी नंबर 54 बापू नगर थाना कमला
नगर भोपाल
2. दुर्गेश विश्वकर्मा पिता प्रभुलाल विश्वकर्मा उम्र-21 साल निवासी झुग्गी नंबर 16 बापू नगर थाना
कमला नगर भोपाल को हिरासत में लिया गया जिनको माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

महत्वपूर्ण भूमिका- वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड व रोकथाम हेतु टीम गठित की गई निरीक्षक निरूपा पाण्डेय थाना प्रभारी कमला नगर ,उनि शैलेन्द्र सिंह,उनि संजय वर्मा ,उनि शिव नारायण साहू,उनि अकल सिंह ,सउनि रामदरश यादव, सउनि संतोष मरकाम ,सउनि मुकेश कुमार, प्रआर 1867 रामस्वरूप , प्रआर 747 दीपक कटियार, प्रआर 1017 मनोज जोठे, प्रआर 889 उपेन्द्र सिंह, प्रआर 894 अमित बौध्य ,प्रआर 3042 भगवान सिंह आर 4691 बलराम , आर 1791 चंदन पाण्डेय, आर.3270 श्रीराम बघेल, मप्रआर 2368 आशा त्रिपाठी, म.प्रआर शशि वर्मा , 2256 अनिल , आर हिरण भल्लावी, आर रामकुमार , आर दीपक शर्मा, म.आर वंदना , मआर राजकुमारी, मआर मीना पुरोहित , म.आर अनीता, आर देवेन्द्र, म.आर दीप्ति वघेल, आर 4032 रामदास पाटिल , आर 3593 कमलेश कुशवाहा ,म.आर नेहा लटोरिया ,प्रआर चालक उम्मेद गुर्जर।

keyboard_arrow_up
Skip to content