चोरों से सोने-चांदी के जेवरात किये गये बरामद ।

 घटना के तीन दिन के अंदर किया बारदात का खुलासा ।

 करीब 2 लाख, 10 हजार रूपये का कीमती मशरूका जप्त किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 29.11.2023 को फरियादी श्री अर्पित जैन पिता फूलचंद जैन उम्र 28 साल निवासी म.न. ईडव्ल्युएस-448 फेस-5 पार्ट-1 अयोध्या नगर भोपाल की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) भोपाल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए ।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी, एडिश्नल डीसीपी जोंन 02 श्री महावीर मुजाल्दे के मार्गदर्शन में एसीपी एमपी नगर श्री अक्षय चौधरी द्वारा थाना प्रभारी अयोध्या नगर निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में आरोपीगणों की त्वरित गिरफ्तारी एवं चोरी हुये सामान की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना के 3 दिवस के भीतर आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण से पृथक-पृथक मशरूका- एक सोने की चैन, एक सोने का हार, एक सोने का मंगल सूत्र व लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, एक जोड चांदी की पायजेव तथा 6 नग चांदी की बिछिया कुल कीमती लगभग 2 लाख 10 हजार रूपये का जप्त करने में सफलता हासिल की गई ।

गिरफ्तार आरोपीगण- (1).अमन बरार उर्फ बच्चा पिता नर्मदा प्रसाद बरार उम्र 24 साल निवासी म.न. 156 छोला मार्ग अर्चना गैस गोदाम के पास नगर निगम कालौनी थाना छोला मंदिर भोपाल
(2).प्रकाश मेहरा पिता गोकुल मेहरा उम्र 30 साल निवासी म.न. 16 लीलाधर कालौनी भानपुर भोपाल
(3).अभिषेक मीणा पिता स्व. रामनारायण मीणा उम्र 23 साल निवासी विक्की साहू का मकान शिवशक्ति नगर करोंद मंडी के पास थाना छोला मंदिर भोपाल।

महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे, उनि शिरोमणी सिंह, सउनि सचिन बेडरे, प्रआर मीनेश मिश्रा, प्रआर अमित व्यास, प्रआर धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. मनोज जाट, आर. फिरोज, आर. प्रदीप दामले, आर. आकाश (DCP-Z-2 Office) का सराहनीय योगदान रहा ।

keyboard_arrow_up
Skip to content