• थाना अयोध्यानर पुलिस ने 13 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को किया दस्तयाब ।

• अयोध्यानगर पुलिस ने 80 वर्षीय गुमशुदा महिला को भी दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द ।

• थाना अयोध्यानगर पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालक एवं गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द ।

घटना का विवरण-

दिनांक 20/05/2024 को पंजीबद्ध गुम इंसान क्र. – 40/2024 में गुमशुदा उम्र 80 साल निवासी ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी अयोध्यानगर भोपाल एवं दिनांक 24/06/2024 को रात्रि 21.30 बजे फरियादी उम्र 42 साल नि. सिंद्ध नगर थाना सूखी सेवनिया भोपाल ने थाना आकर सूचना दिया कि उनिका नाबालिग बेटा जिसकी उम्र 13 साल है दिनांक 21/06/2024 की सुबह करीबन 07.00 बजे दुकान से इडली लेने के लिये गया था जो लौटकर घर वापस नही आया की सूचना पर अप.क्र. 280/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवचेना मे लिया गया ।

अपहृत नाबालिक बालक एवं गुमशुदा वृद्ध महिला की दस्तयाबी हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर श्री महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृत 13 वर्षीय बालक को आईएसबीटी बस स्टैण्ड भोपाल से दस्तयाब किया गया एवं गुमशुदा वृद्ध महिला को दस्तायाब किया जाकर दोनों को सकुशल उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

अपहृत /गुमशुदा का नामः- 1. 13 वर्षीय नाबालिग बालक
2. उम्र 80 साल

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे ,सउनि. विजेन्द्र सिंह डायमा , सउनि. सचिन बेडरे , प्रआर. सुदीप राजपूत ,म.प्रआर. 1706 रोशनी जैन, म.आर. 2165 रेखा अहिरवार, आर. 4067 आनंद कुशवाहा, म.आर. 4425 मुस्कान सराठे की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content