 तीनो आरोपी घटना से ही चल रहे थे फरार ।

 आरोपीगण हरियाणा गुडगॉव से कर रहे ठगी का काम ।

 फर्जी चैक देकर करते है लोगो के साथ धोखाधड़ी ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में आरोपियों की तलाश पतारसी में लगाया था।

अपराध का विवरण- काइम ब्रांच भोपाल को आवेदक गण श्रीमती राजकुमारी गुप्ता पति विनोद कुमार गुप्ता एवं निखिल गुप्ता पिता श्री विनोद कुमार गुप्ता सर्व निवासी 101 क्लासिका अपार्टमेंट, संजीव नगर, न्यू जेल रोड, भोपाल नें एक शिकायत आवेदन पत्र दिया जिसमें अनावेदकगण सुमित पाल सिंह, विनय पारशर, कोरल सिंगला के विरूध्द लाकर पेश किया जो आवेदन पत्र के अवलोकन से मामला प्रथम दृष्टया अनावेदकगण 1. सुमित पाल सिंह, 2. विनय पाराशर, 3. कोरल सिंगला द्वारा डामर की 1500 मीट्रिक टन की सप्लाई करने के नाम पर मात्र 475 मीट्रिक टन दिया एवं शेष राशि 1,42,34,062/- (एक करोड़ बयालीस लाख चौंतीस हजार बासठ रूपये) की बेईमानी एवं आपराधिक षड्यंत्र रचकर, धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत कर मामला धारा 420, 406, 120 बी भादवि का घटित किया पाया जाने से असल अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।

क्राइम ब्रांच टीम की कार्यवाही – भोपाल क्राइम ब्रांच की एक टीम को गठित कर अपराध क्रमांक 45/24 धारा 420,406,120-बी मे तकनीकी सहायता से लोकेशन के आधार पर दिल्ली , गुडगाँव , हरियाणा किए रवाना हुए होकर थाना उद्योग विहार गुडगाँव पहुँचे जहाँ लोकेशन के आधार आरोपीगणो के कार्यालय सिल्वर सिक्लस एग्रो प्लास्ट प्रा.लि. पहुँचे जहाँ आरोपी सुमित पाल मिला जिसे स्टाफ व स्थानीय थाने के बल की मदद से पकड़ा व पूरा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सुमित पाल सिंह पिता हरिपाल सिहं उम्र- 34 साल नि.- बीएल -53 फर्स्ट फ्लोर एल – ब्लाक हरिनगर नई दिल्ली बताया जिसे पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा मे लेकर द्योग विहार गुडगांव लेकर आए । जहाँ आरोपी से अपराध सदर के संबंध मे पूछताछ की जिसने जुर्म करना स्वीकार किया तथा अन्य फरार आरोपी 01 विनय पारासर पिता शशीभूषण उम्र 33 साल निवासी फ्लैट न. 601 सेक्टर 79 गुडगॉव हरियाणा 02 करोल सिंह पिता रामनिवास सिंह निवासी म.न. 402 होडल पालवाल हरियाणा के सबंध मे पूछताछ किया व उनका पता व मोबाईल नबंर प्राप्त कर उन्हे हिकमत अमली से भरोसे मे लेकर थाने उपस्थित आने हेतु पाबंद किया । तीनो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी, शैक्षणिक योग्यता आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

01 कोरल सिंह पिता रामनिवास सिंह निवासी म.न. 402 होडल पालवाल हरियाणा ग्रेजुएट ICJS में अप्राप्त

02 विनय पारासर पिता शशीभूषण उम्र 33 साल निवासी फ्लैट न. 601 सेक्टर 79 गुडगॉव हरियाणा ग्रेजुएट ICJS में अप्राप्त

03 सुमित पाल पिता हरपाल सिंह उम्र 34 साल निवासी बीएल -53,1 फ्लोर एल- ब्लॉक हरियाणा न्यू दिल्ली ग्रेजुएट ICJS में अप्राप्त

सराहनीय भूमिका- उनि सूरज सिहं रंधावा आर 1574 सलमान खाना , आर. 1584 जावेद मोहम्मद, आर. 2021 अमन पटेल ,आर 379 जितेन्द्र चंदेल म.आर 4062 संध्या शर्मा

keyboard_arrow_up
Skip to content