आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगरीय पुलिस भोपाल के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा चुनावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनाँक 27 मार्च 2024 को सामुदायिक भवन पुलिस लाइन नेहरू नगर में 2 पारियों में रक्षित केंद्र स्टॉफ, थाना स्टॉफ एवं क्राइम ब्रांच समेत लगभग 1000 हजार जवानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती स्वाति मुराव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशिक्षकों द्वारा चुनाव के पूर्व की तैयारियों, आचार संहिता का मह्त्व एवं प्रभावशाली, पोलिंग बूथ का निरीक्षण, क्रिटिकल पोलिंग बूथ, थ्योरीकल तथा प्रैक्टिकल प्रक्रिया, वोटिंग, मतगणना इत्यादि के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा पुलिस की जिम्मेदारियो के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया एवं जवानों को चुनाव पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। साथ ही चुनाव के दौरान बड़ी ही सजगता तथा जवाबदेही से ड्यूटी करने हेतु सुझाव दिए गए तथा चुनाव आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया I उक्त प्रशिक्षण आगे भी जारी रहेगा।