अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा पखवाड़े के तहत “बाल एवं महिला हिंसा रोकथाम अभियान” #सुरक्षा एवं समानता : कोई भी न छूटे के अंतर्गत पुलिस विभाग और सुरक्षित शहर पहल के तहत संचालित स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित वाहन रैली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl

उल्लेखनीय है कि आज राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस है, आज के ही दिन भारत ने अन्तराष्ट्रीय बाल अधिकार घोषणा पत्र पर भारत ने आज के ही दिन हस्ताक्षर कर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थीl

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अनुराग शर्मा, सुश्री मार्गेट ग्वाडा यूनिसेफ फील्ड ऑफिस चीफ मध्य प्रदेश, सुश्री नीतू सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सुश्री अद्वैत मराठे, बाल संरक्षण अधिकारी, म.प्र. विशेष रूप से शामिल रहेl कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त कार्यालय से पुलिस अधिकारी Acp महिला सुरक्षा श्रीमती अंकिता खातनकर, निरीक्षक श्रीमती सायेदा सुल्तान, निरीक्षक किरण, Asi श्रीमती निधि दुबे, asi श्री कैलाश ग्वाले, समुदाय से किशोर, युवा और स्वयं सेवी संस्थाओं से कार्यकर्ता शामिल रहेl

कार्यक्रम में किशोर और युवाओं ने पुलिस विभाग द्वारा किये गए नवाचारो खासकर सृजन और मैं भी अभिमन्यु के दौरान लैंगिक समानता के के तहत अपने समुदाय में आये हिंसा के मामलों बदलाव के विभिन्न अनुभव अनुभव को सांझा करते हुए किशोरी ने कहा कि समुदाय में हिंसा के मामले होने पर डायल 100 और पुलिस को तुरंत सहायता हेतु कॉल करते है और उन्हें पुलिस मदद मिलती हैl

कार्यक्रम में श्री अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मुख्यालय ने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएं पुलिस और समुदाय के बीच एक पूल का कार्य रहे हैं, जिनसे पुलिस कि समुदाय में पहुँच सरल हुई हैं और पुलिस समाज कि ज्वलंत समस्याओं पर बस्ती में कार्य कर पा रही हैंI किशोर और युवाओं के प्रयासों कि सराहना करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि ज्ञान का प्रकाश फैलाना अनुकरणीय है. उन्होंने राज्य स्तर पर हिंसा कि रोकथाम हेतु मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से आश्वाशन दिया l

इस अवसर पर सुश्री मार्गेट ग्वाडा, यूनिसेफ फील्ड चीफ मध्य प्रदेश ने पुलिस द्वारा बालकों के संरक्षण और महिला हिंसा कि दिशा में किये जा रहे प्रयासों कि सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बालकों और महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा और भेदभाव को ख़त्म करने हेतु समावेशी तरिका अपनाने कि जरुरत है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद किशोर और युवाओं को कहा कि अधिकार शब्द को सीखकर अपने जीवन में उतारने कि जरुरत है.I

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किशोर और युवाओं को संबोधित करते हुए सुश्री नीतू सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बच्चे हिंसा कि रोकथाम हेतु छोटी पुलिस के तहत सक्रीय भूमिका निभा रहे हैl

कार्यक्रम में सुश्री अद्वैत मराठे, बाल संरक्षण अधिकारी मप्र ने कहा कि सुरक्षित शहर पहल के तहत किशोर और युवा द्वारा समुदाय पर नियमित किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप सकरात्मक उदहारण सामने आ रहे है. उन्होंने किशोर और युवाओं द्वारा हाल में सार्वजनिक परिवहनों में सुरक्षा सम्बन्धी किये गए सर्वे कार्य को सराहाl

कार्यक्रम के दौरान बाल एवं महिला हिंसा रोकथाम आधारित शपथ ग्रहण कर सामूहिक प्रतिबद्धता जाहिर है. यह रैली 11 से 16 दिसम्बर तक शहर के विभिन्न एरिया में बाल एवं महिला हिंसा संबधी जागरूकता संदेशों को प्रचार करेगीl इस रैली में शहर कि विभिन्न थाने भी भागीदारी करेंगेl

keyboard_arrow_up
Skip to content