सायबर क्राईम भोपाल द्वारा 150 सायबर वॉलेंटीर्यस को सायबर अपराध बचाव एवं जागरूकता हेतु दिया प्रशिक्षण
✅सायबर क्राईम की रोकथाम एवं सायबर अपराधो से बचाव हेतु संवाद किया गया।
✅वॉलेंटीयर्स द्वारा सायबर अपराधो के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये।
✅सायबर वॉलेंटीयर्स ने कंधें से कंधा मिलाकर सायबर अपराधों कि खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता जतायी।
✅सायबर वॉलेंटीयर्स के रूप में कई तकनीकी दक्ष लोग सायबर क्राईम भोपाल से जुड़े।
✅छात्र-छात्राओं के साथ आम जन तक सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता एवं रोकथाम हेतु समन्वित प्रयास किये जायेगे।
भोपाल:- दिनांक 08 अक्टूबर 2024 – पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Add CP अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त (Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) (अपराध) सुश्री अनुकृति साबनानी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम जिला भोपाल द्वारा नेशनल सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड सायबर वॉलेंटीयर्स का पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागृह में प्रथम प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सायबर वालेंटियर्स के अतिरिक्त सायबर विषय में रूचि रखने वाले महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं वेल्लोर इऩ्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सायबर क्राईम की रोकथाम एवं बचाव संबंधी तरीकों पर संवाद किया गया तथा सायबर वॉलेंटीयर्स द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु हरसंभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल द्वारा वालेंटीयर्स से संवाद के दौरान वर्तमान में प्रचलित विभन्न प्रकगार के सायबर फ्रॉड के संबंध में एवं उनके बचाव को लेकर किस प्रकार से सावधानियां बरतना है इसके बारे में जानकारी दी गयी । इसके साथ ही श्री पटेल द्वारा सायबर वॉलेन्टियर्स से लोगो को जागरूक करने एवं सायबर अपराधों के बचाव के तरीको को अपने आस-पास के लोगो तक पहुंचाने का आव्हान किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में सायबर विशेषज्ञ कुलदीप वर्मा द्वारा सायबर जागरूकता पर एक प्रजेंटेंशन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि फ्रॉडस्टर किस प्रकार हमें जाल में फसाते है एवं उनसे बचने के लिये किस प्रकार की सावधानियां बरतनी है । प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई तकनीकी रूप से दक्ष सायबर वालेन्टिर्स जो सायबर सिक्यूरिटी एवं सायबर फोरेन्सिक विषयों पर काफी समय से कार्य कर रहे है के द्वारा नेशनल सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है जो जटील सायबर अपराधों के अनुसंधान में सायबर पुलिस की मदद करेंगे । कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा सायबर विशेषज्ञों को पुलिस थानों के अनुसार बांटकर उन्हें पुलिस थाना क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया जायेगा ।
कार्यक्रम में सायबर क्राईम से निरीक्षक तरुण कुरील, उ.नि. सुनील रघुवंशी, उ.नि. प्रमोद शर्मा, उ.नि. रमन शर्मा, उ.नि. अंकित नायक, उ.नि. भरत प्रजापति एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।