अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आज दोपहर कमिश्नर कार्यालय सभागार कक्ष में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई l इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव एवं समस्त DCP, ADDL. DCP, ACP एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे I

पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने बैठक को संबोधित करते हुए जोन वार पेंडिंग अपराधों की समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि शहर मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु
सभी अधिकारी व थाना प्रभारी अतिसंवेदनशील होकर आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाएं l गुंडे, बदमाशों के खिलाफ लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें तथा मादक पदार्थों, जुआ सट्टा व अवैध आर्म्स तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें l सभी थाना प्रभारी बल के साथ शाम के वक़्त भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों एवं संवेदनशील इलाक़ों में पैदल भ्रमण करें साथ ही प्रमुख स्थानो व चौराहों पर संदिग्ध वाहनों एवं लोगों की चेकिंग करें l असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखेंl नगर रक्षा समिति एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद करें l महिला व बाल अपराधों की रोकथाम हेतु झुग्गी बस्तियों में जागरूकता सेमिनार आयोजित करें l धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर निर्धारण हेतु धर्म गुरुओं, गणमान्य नागरिको के साथ बैठक पर लाउडस्पीकर हटवायेl वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाएं तथा सोशल मीडिया पर नजर रखेI

keyboard_arrow_up
Skip to content