विसबल दक्षिणी जोन क्रीड़ा प्रतियोगिता- 2025 का समापन
7वीं वाहिनी विसबल भोपाल बना चैम्पियन
विसबल दक्षिणी जोन क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 का आयोजन दिनांक 16/06/2025 से 19/06/2025 तक 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। 04 दिवस तक 29 खेलों का आयोजन हुआ जिसमें 09 टीमों की सहभागिता रहीं। जिम्नेजियम हॉल, लाल परेड ग्राउण्ड, टीटी नगर स्टेडियम, प्रकाश तरूण पुस्कर, भदभदा रोड,छोटा तालाब, जलक्रीडा केन्द्र, एवं पुलिस लाईन नेहरू नगर भोपाल में पेंचक सिलाट, कुश्ती फ्री स्टाइल, कुश्ती ग्रीकोरोमन, वु-शु,एथेलेटिक्स, हेमर थ्रो, कबड्डी,फुटबॉल,वॉलीबाल, हॉकी,बॉस्केटबाल, हेण्डबाल, खो-खो, सेपक टेकरा,जूडो,कराते,ताईक्वाण्डों,योगा, टेबिल टेनिस फुटबॉल, वॉलीबाल,बॉस्केटबॉल,हेण्डबॉल,खो-खो,वेटलिफ्टिंग(पुरूष/महिला), पॉवरलिफ्टिंग (पुरूष/महिला),आर्मरेसलिंग)(पुरूष/महिला),बैडमिन्टन(पुरूष/महिला),जिम्नास्टिक(पुरूष/महिला),बॉक्सिंग(पुरूष/महिला),तीरंदाजी (पुरूष/महिला), तलवारबाजी (पुरूष/महिला), तैराकी (पुरूष/महिला), सायक्लिंग (पुरूष/महिला), वाटर स्पोर्टस (क्याकिंग/केनोइंग/रोईंग) (पुरूष/महिला), एथलेटिक्स, क्रिकेट खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता के सभी इवेंटस के संघर्षपूर्ण मुकाबलों में विजेता उपविजेता निर्धारित हुये। प्रतियोगिता में विजेताओं को 64 स्वर्ण , 64 रजत एवं 77 कांस्य कुल 205 पदक से अलंकृत किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन 19/06/2025 को टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में मुख्य अतिथि श्री चंचल शेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विसबल) द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि का बैण्ड द्वारा अभिवादन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा टीम मैनेजरों से परिचय किया गया। समापन समारोह के अवसर पर 100 मीटर दौड (पुरूष वर्ग) का फाइनल हुआ, जिसमें आर. 273 तोरण प्रसाद, 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल द्वारा स्वर्ण, आर. 168 चेतन विश्वकर्मा, 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल द्वारा रजत एवं आर. 210 इमरान अली 36वीं वाहिनी विसबल बालाघाट द्वारा कांस्य पदक प्राप्त किया । मुख्य अतिथि द्वारा 100 मीटर दौड के विजेताओं को पदक से अलंकृत किया गया।
प्रतियोगिता समापन के अवसर पर 09 इकाइयों के 339 खिलाडियों एवं बैण्ड द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में 6वीं वाहिनी जबलपुर का नेतृत्व टीम मैनेजर निरीक्षक श्री विजय चौधरी, 8वीं वाहिनी छिंदवाडा का नेतृत्व निरीक्षक श्री संतोष उइके, 9वीं वाहिनी रीवा का नेतृत्व निरीक्षक श्री जगदीश प्रसाद गौड, 10 वीं वाहिनी सागर का नेतृत्व निरीक्षक श्री रविन्द्र व्यास, 23वीं वाहिनी भोपाल का नेतृत्व निरीक्षक सुश्री निलिमा सर्राफ, 25 वीं वाहिनी भोपाल का नेतृत्व कार्यवाहक सहायक सेनानी श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, 35 वीं वाहिनी मण्डला का नेतृत्व कार्यवाहक सहायक सेनानी श्री देवेन्द्र शर्मा, 36वीं वाहिनी बालाघाट का नेतृत्व उपसेनानी, श्री के0एल0 बंजारे एवं 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल का नेतृत्व निरीक्षक श्री संदीप राजावत द्वारा किया गया।
श्री अभय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, विसबल भोपाल रेंज द्वारा स्वागत उदबोधन दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किये गये जिसमें फुटबाल विजेता- 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाडा, उपविजेता- 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, व्हालीबॉल में विजेता- 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, उपविजेता- 35वीं वाहिनी विसबल मण्डला , बास्केटबॉल में विजेता- 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, उपविजेता- 25 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, हैण्डबॉल में विजेता- 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, उपविजेता- 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाडा, कबड्डी मे विजेता- 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, उपविजेता- 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल, खो-खो में विजेता- 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल, उपविजेता- 25 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, सेपक टेकरा में विजेता- 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल, उपविजेता- 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाडा, एथेलेटिक्स टीम चैम्पियनशिप में- 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल, कुश्ती टीम चैम्पियनशिप (ग्रीकोरोमन/फ्री स्टाइल) में- 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, जूडो टीम चैम्पियनशिप में- 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, योगा टीम चैम्पियनशिप में- 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल, टीम गेम्स चैम्पियनशिप एवं ओवरऑल टीम चैम्पियनशिप 7 वीं वाहिनी विसबल भोपाल द्वारा जीती गई, द्वितीय स्थान पर 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल एवं तृतीय स्थान पर 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर रहीं ।
मुख्य अतिथि द्वारा उदबोधन दिया गया जिसमें बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में खिलाडियों द्वारा अपने कौशल, टीम भावना एवं प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस का व्यवसायिक दक्षता मे देश में एक अलग स्थान है । मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा खेलों को बढावा देने एवं पुलिस बल में खेल भावना को सुदृढ करने के उददेश्य से निरंतर अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। म.प्र. पुलिस के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट्स में 38 तथा व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में कुल 281 पदक अर्जित किए हैं। यह उपलब्धि पुलिस विभाग की खेल नीति, अनुशासन तथा खिलाडियों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। इस वर्ष मध्यप्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न ऑल इण्डिया पुलिस प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत/टीम इवेन्टस में 11 राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं। म.प्र. पुलिस की हॉकी टीम विशेष रूप से गर्व का विषय है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी श्री विवेक सागर सम्मिलित हैं। वे ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रह चुके हैं, जो प्रदेश ही नहीं, पूरे देश के लिए गौरव की बात है। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी आगामी राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगें। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को संदेश दिया कि “जो खेलेगा वहीं खिलेगा”
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंचल शेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विसबल) एवं अन्य अधिकारीगण श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री अभय सिंह पुलिस महानिरीक्षक (विसबल) भोपाल रेंज, श्री इरशाद वली, पुलिस महानिरीक्षक (विसबल) मुख्यालय, श्री युसूफ कुरैशी, उप पुलिस महानिरीक्षक (विसबल) मध्य क्षेत्र, श्री राकेश कुमार सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक (एस.आई.एस.एफ.), श्री हितेश चौधरी, सेनानी, 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल , श्री कुमार प्रतीक, सेनानी 23 वीं वाहिनी विसबल भोपाल, श्री नागेन्द्र सिंह, सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल एवं श्री अवधेश प्रताप सिंह, सेनानी 36वीं वाहिनी विसबल बालाघाट उपस्थित रहें।