अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 492 लीटर अवैध अग्रेजी शराब मय लोडिंग आटो के किया जप्त

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो तथा अवैध शराब बेचने वालो पर नियंत्रण रखने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अवैध अग्रेजी शराब तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर 492 लीटर शराब व एक लोडिंग आटो कुल 5,00,000/- रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्यवाही :- दिनाँक 29.03.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लाल कलर के लोडिंग आटो क्रमांक MP04-LD-7542 से भारी मात्रा मे शराब लेकर छोला रोड से नादरा बस स्टेण्ड की तरफ जा रहा हैं,की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ घेराबंदी कर उक्त आटो के चालक को थाना हनुमानगंज एवम थाना टीला स्टाफ की मदद से पकडा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक साहू पिता रामचन्द्र साहू उम्र-29 साल निवासी म.न.657 न्यू अशोका गार्डन कालोनी थाना अशोका गार्डन जिला भोपाल का होना बताया जिसके कब्जे से 20 पेटी बैगपाईपर कम्पनी की अंग्रेजी शराब व 40 पेटी बोल्ट कम्पनी की बीयर कुल 492 लीटर शराब कीमती करीबन 2 लाख रुपए व लोडिंग आटो क्रमांक MP04-LD-7542 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 112/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

आरोपी के कब्जे से 312 लीटर बीयर व 180 लीटर अंग्रेजी शराब कुल 492 लीटर शराब व लोडिंग आटो क्र MP04-LD-7542 कुल 5,00,000/- रूपये का मशरूका जप्त करने मे सफलता हासिल की है ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः – दीपक साहू पिता रामचन्द्र साहू उम्र-29 साल निवासी म.न.657 न्यू अशोका गार्डन कालोनी थाना अशोका गार्डन जिला भोपाल।

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः- 1.अप क्र .481/16 धारा 294,323,506 भादवि. (थाना- अशोकागार्डन जिला भोपाल ) 2.अप.क्र 665/20 धारा 337,338 भादवि (थाना छोलामंदिर ) ,3.अप क्र 112/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट (थाना हनुमानगंज) ।

भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि विवेक शर्मा,उनि अजय यादव,आरक्षक 2077 आकाश श्रीवास्तव,आरक्षक 3417 आशीष वर्मा ,आरक्षक 4459 जितेन्द्र अजनार की भूमिका रही है तथा थाना टीला से थाना प्रभारी टीला जमालपुरा सर्वप्रिय सिन्हा (भा पु से),
प्रधान आरक्षक 807 नरेश कुमार , प्रआर.2818 विनेश तिवारी, ,आर.839 शैलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content