राज्य संग्राहलय श्यामला हिल्स मे हुई 15 करोड की नकबजनी का श्यामला हिल्स पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया खुलासा

घटना का विवरण- आज दिनांक 03.04.2024 को सुबह थाने पर सूचना मिलने पर इंचार्ज थाना प्रभारी उनि घुमेन्द्र सिंह द्वारा हमराह स्टाफ के राज्य संग्रहालय पहुंचे, वहां पर दो रूम के ताले टुटे हुये मिले जिनमें रखे सोने- चांदी के पुरातत्व आभूषण व सिक्के एवं अन्य सामग्री रखी थी संग्रहालय के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि रविवार को शाम को संग्रहालय बंद किया था एवं संग्राहलय का सोमवार को अवकाश होने से बंद रहता है संग्राहलय के अंदर सभी रूम मे ताला लगा दिया जाता है एवं शील बंद कर दिया जाता है । निर्धारित प्रकिया के आधारा पर सभी निकासी गेट पर नाका बंद कराया गया तीन- चार पार्टी में संग्राहलय में तलाशी की गई । उक्त तलाशी में आरोपी घायल अवस्था में मिला जो कि 25 फीट की दीवार चढने में असमर्थ रहा । जो पुलिस को मिला आरोपी से उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम विनोद निवासी गया बिहार का बताया उसके पास से एक थैला मिला जिसमें राज्य संग्रहालय से चोरी गये सोने-चांदी के आभूषण व सिक्के एवं अन्य सामग्री मिली जिनकी कीमत करीबन 12 से 15 करोड की होगी ।

आरोपी विनोद यादव पिता श्री सिद्धेश्वर यादव उम्र 49 साल निवासी ग्राम अहिमा थाना फतेहपुर तहसील बैजदा जिला गया राज्य बिहार द्वारा बताया कि उसने रविवार को दोपहर को टिकिट लेकर राज्य संग्रहालय के अंदर प्रवेश किया था बाद वह सिडियों के नीचे छिप गया था कुछ घंटो बाद संग्रहालय का ताला लग गया था, तभी उसने बाहर देखा तो बाहर 1-4 की होमगार्ड की गार्ड एवं प्रायवेट गार्ड भी घूम रहे थे तब फिर उसने लगभग 25 फीट की दीवार कूदने का प्रयास किया जिसे वह कूदने मे असमर्थ रहा । आऱोपी विनोद यादव द्वारा बताया गया है कि वह एक बार पहले भी आया था संग्रहालय मे लगे सीसीटीवी कैमरे व अलार्म बंद होने एवं दरवाजे कमजोर थे जिससे उक्त घटना को अंजाम देने मे आसानी से अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त जोन – 03 श्री रियाज इकबाल एवं अन्य अधिकारी व एफ.एस.एल. व फिंगर प्रिंट व डाग स्काट मौके पर पुहँचकर घटना स्थल का मुआयना किया एवं मामले की जाँच हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस की भूमिकाः-

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दिक्षित, सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज संभाग श्री राकेश सिंह बघेल, सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहानाबाद संभाग श्री निहित उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली संभाग श्रीमति अंकिता खातरकर, थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज भोपाल श्री अवधेश सिंह भदौरिया, इंचार्ज प्रभारी थाना श्यामला हिल्स भोपाल श्री घूमेन्द्र सिंह बैस तथा सभी की टीमों, एवं एफ.एस.एल. व फिंगर प्रिंट व डाग स्काट से घटना स्थल का वैज्ञानिक परीक्षण कराया गया, एक एसआईटी टीम का गठन किया गया, और एक टीम को आरोपी के निवास स्थान गया जिला बिहार रवाना किया गया, आरोपी के साथ किसी अन्य आरोपी होने की आशंका या अन्य कोई आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु एस.आई.टी. टीम को बताया गया । श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा पुलिस टीम को नगद 30,000/- रु. का ईनाम देने की घोषणा की गई है ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-

विनोद यादव पिता श्री सिद्धेश्वर यादव उम्र 49 साल निवासी ग्राम अहिमा थाना फतेहपुर तहसील बैजदा जिला गया राज्य बिहार

आरोपी से जप्त की गई सामग्रीः-

सोने व अन्य धातु के सिक्के जो गुप्त काल से मुगल काल के समयावधि के छोटे बडे कुल 98 सिक्के, चाँदी के छोटे बडे कुल 75 सिक्के, ताँबे के छेट बडे कुल 38 सिक्के, एक सोने का मेडल व 12 मिश्रित धातु के छोटे बडे मैडल, रायल गैलरी के चाँदी व मिश्रित धातु के बेषकीमती आर्टिकल ।

नोटः- कुल कीमती करीबन 12 से 15 करोड़ रुपये

घटना मे प्रयुक्त सामग्री/औजार :-

एक लोहे की छड एक तरफ नुकीली व दूसरी तरफ पैनी होकर कटी हुई थी, एक लोहा काटने की आरी की फनल पत्ती, एक नट खोलने वाला पाना, एक काले रंग की रस्सी, गल्वस, नकाब ।

keyboard_arrow_up
Skip to content