घटना का विवरण- दिनाँक 30/03/24 को रंग पंचमी डियूटी में इलाका भ्रमण में था कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका इंद्रा कालोनी ऐशबाग मेन रोड़ पर एक अद्धी (प्लास्टिक की केन) में डीजल भरे हुये बेचने की फिराक में एक्टिवा MP-04 UD-5836 पर लेकर खड़ा है मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ को लेकर मुखबिर के बताये हुये स्थान पर इन्द्रा कालोनी पुहंचा जहां पर एक लड़का स्कूटी पर अद्धी रखे हुये खड़ा था जो उक्त लड़के को पकड़ा कर अद्धी में रखे डीजल के बारे में पूछा जिसने कोई जवाब नहीं दिया और बोला मेरे चाचा सलमान एवं मेरे पापा बाबू खान जो कि महामाई का बाग बागउराव दूल्हा में डीजल खरीदने व बेचने का काम करते है उक्त डीजल गाड़ी वाले से खरीदते है और गाड़ी वालो को बेचते है । मौके पर ही लड़के से एक्टिवा एवं डीजल की अद्धी कब्जा पुलिस लेकर पूछताछ की एक्टिवा एवं डीजल की अद्धी जिसमें 40 लीटर डीजल है को जप्त किया बाद लड़के को लेकर उसके घर बागउराव दूल्हा गली नं. 06 पहुंचा जहां पर सलमान एवं उसके पिता बाबू खां मिले जिनसे पूछताछ करने पर डीजल के संबंध में वैद्य लायसेंस पूछा जो डीजल बेचने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सके मौके पर ही सलमान खान का मेमो लेख किया गया पूछताछ पर बताया कि उक्त डीजल गाड़ी वाले से खरीदते एवं बेचते है जो अवैध रुप से डीजल रखे पाये गये उक्त आरोपियो के कब्जे से कुल डीजल 1040 लीटर जप्त किया गया,अप.क्र. 159/24 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीबध्द किया गया ।

पुलिस कार्यवाहीः-
घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अवैध रूप से डीजल रखने वालो की तलाश करने टीम लगाई गई ।

पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि इंद्रा कालोनी ऐशबाग मेन रोड़ पर एक अद्धी (प्लास्टिक की केन) में डीजल भरे हुये बेचने की फिराक मे है जिसे पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बडी मेहनत व मशक्कत से आरोपियो राजिक उर्फ सलमान व बाबू खान व एक नावालिक लडका से कुल 1040 लीटर जप्त किया गया।

जप्तः- कुल 22 नगर अद्धी (प्लास्टिक की केन) कुल डीजल 1040 लीटर, डीजल 05 व लीटर का नाप, एक प्लास्टिक छन्नी कुल कीमती 104000/- रूपये एवं एक्टिवा MP-04 UD-5836

आरोपीः- 1- राजिक उर्फ सलमान खान पिता बन्ने खान उम्र 30 साल नि. म.नं. 85 गली नं. 06 महामाई का बाग ऐशबाग भोपाल
2- बाबू खान पिता बन्ने खान उम्र 48 साल नि. म.नं. 337 गली नं. 06 महामाई का बाग ऐशबाग भोपाल
3- अन्य एक नावालिक लडका

धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , उनि सूरज अतुलकर , उनि गया प्रसाद , प्रआर 971 अजय शर्मा , प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह , प्रआर 2790 राजीव रघुवंशी , प्रआर 2897 संतोष मंदरे , आर 3659 प्रयाग कुमार , आर. 3561 सुनील राजपूत, आर 251 राधेश्याम मआर 3933 रमा शर्मा मआर 3691चन्द्रकिरण मार्को की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content