पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कमिश्नर कार्यालय सभागार में महिला अपराधो से संबंधित नवीन अपराधिक कानून 2023 के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन महिला सुरक्षा शाखा के द्वारा किया गया, जिसमें नगरीय पुलिस भोपाल की समस्त ऊर्जा डेक्स प्रभारी, समस्त थानों की महिला विवेचक एवं महिला थाने में पदस्थ महिला अधिकारी/कर्मचारियों को एडीपीओ श्रीमती मनीषा पटेल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
उक्त प्रशिक्षण में लगभग 100 महिला विवेचक उपस्थित थींl संपूर्ण प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा एवं मुख्यालय श्रीमती नीतू ठाकुर एवम सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती निधि सक्सेना के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन महिला सुरक्षा शाखा नगरीय पुलिस भोपाल की si कविता उइके,Asi निधि त्रिपाठी, Asi कैलाश कुमार ग्वाले एवम समस्त स्टाफ के द्वारा संपन्न कराया गया।