महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण, अधिकारों तथा जागरूकता हेतु भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं नवाचारों की राष्ट्रीय महिला आयोग ने की सराहना

पुलिस कमिश्नर कार्यालय सभागार में आज दिनाँक 12 दिसंबर 2024 को महिला सुरक्षा, जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण तथा उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु भोपाल शहर, भोपाल देहात, राजगढ़, विदिशा एवं सीहोर में कार्यरत महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी की बैठक आयोजित की गईl

उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी ने महिला सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु भोपाल पुलिस द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं एवं नवाचारों तथा ऊर्जा हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं उक्त अभियानो से महिला संबंधी अपराधों में आई कमी तथा भोपाल की आपराधिक स्थिति से अवगत करायाl

बैठक में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों, नवाचारों की समीक्षा कर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की सराहना की और कहा कि उक्त अभियान तथा नवाचार बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहे हैं जो की राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहनीय हैl

अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर ऊर्जा हेल्प डेस्क की प्रभारियों से चर्चा कर डेस्क की कार्यवाहियों एवं शासन द्वारा पीड़िताओ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में भी विस्तृत चर्चा कीl साथ ही महिला अपराधों के अनुसंधान एवं पीड़िताओ को न्याय मिलने में आने वाली परेशानियों के बारे मे भी बातचीत कर कार्ययोजना बनाई l उपरांत कहा कि महिला अपराधों के नियंत्रण हेतु एवं बाल विवाह रोकने हेतु कार्ययोजना बनाएं तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पीड़िता को लाभ पहुचाने तथा उन्हें उचित न्याय दिलाने में मदद करेंl थाना स्तर पर महिलाओ की काउंसलिंग करें तथा महिला अपराधों पर नियंत्रण हेतु अन्य विभागों का भी सहयोग लेl थानों पर आने वाली पीड़िताओ से संवेदनशील एवं मित्रव्य व्यवहार करें l

उक्त बैठक में पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा श्रीमती हिमानी खन्ना ने माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार तथा महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश स्तर पर विभिन्न विभागों एवं संगठनों के साथ मिलकर महिला सुरक्षा, जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियानों “मैं हूं अभिमन्यु” तथा “हम होंगे कामयाब” इत्यादि के संबंध में जानकारी दी तथा उक्त अभियानों से बस्तियां एवं विभिन्न क्षेत्रों में महिला अपराधों में आई कमी एवं जागरूकता के संबंध में भी अवगत कराया गयाl

उक्त बैठक मे राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती किरणलता किरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर, महिला बाल परियोजना अधिकारी श्री सोलंकी, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती स्वाति मुराव, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती निधी सक्सेना तथा भोपाल शहर, भोपाल देहात, राजगढ़, विदिशा एवं सीहोर में कार्यरत महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी मौजूद रहीl

keyboard_arrow_up
Skip to content