भोपाल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक महिला आरोपी को 6 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार ।
भोपाल पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर बनाए हुए है ।
मुखबिर की सूचना पर एक्सिस बैंक के सामने से एक महिला गिरफ्तार ।
पान मसाला गुटखा का थैला, जिसमें गांजा छुपाकर रखा गया था।
आरोपिया से बरामद किया कुल 6 किलो 300 ग्राम गांजा।
आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य संभावित तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
अपराध का विवरण विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि एक्सिस बैंक के सामने एम.पी नगर भोपाल में एक महिला थैला में गाँजा रखे है जो किसी ग्राहक को गाँजा देने के लिये यश बैंक के सामने ग्राउण्ड में आ रही है । यदि उसे जल्दी नही पकडा गया तो वह गाँजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगी या इधर उधर कर देगी । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उसके पास से बडी मात्रा मे गाँजा मिल सकता है सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर बताये स्थान एक्सिस बैंक के सामने पहुचे काफी देर छुपकर इंतजार करने के बाद देखा कि एक महिला थैला लिये ग्राउन्ड के अंदर जाती दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम किरण कुशवाह पति विमल कुशवाह उम्र 31 साल निवासी म,न 185 शांति नगर वेलकिन पब्लिक स्कूल के पास बरखेडा पठानी थाना गोविन्दपुरा भोपाल का बताया जो अपने हाथ में थैला लिए थी थैले के बारे मे पूछा तो स्वंय का होना बताया । महिला की तलाशी महिला की लोक लज्जा को ध्यान में रखते हुए ली गई बाद आरोपिया के पास से थैले की तलाशी ली तो थैले के अंदर खाकी रंग के पैकट मिले जिसके बारे में संदेहिया को पूछा गया तो उन पैकेट में गाँजा होना तथा स्वंय का होना बताया । जिसका पहचान अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया तथा आरोपिया ने भी पूंछताछ पर मादक पदार्थ गाँजा होना स्वीकार किया आरोपिया किरण कुशवाह के कब्जे से कुल वजन 6 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा जप्ता किया गया । आरोपिया किरण कुशवाह का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
01 किरण कुशवाह पति विमल कुशवाह उम्र 31 साल निवासी म,न 185 शांति नगर वेलकिन पब्लिक स्कूल के पास बरखेडा पठानी थाना गोविन्दपुरा भोपाल अनपढ़ घर के काम ICJS से अप्राप्त
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी अशोक मरावी,निरीक्षक प्रीतम सिंह , उनि राजकिशोर मिश्रा, सउनि अनिल तिवारी, सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा ,प्र.आर.2921 विश्वजीत भार्गव प्र.आर.1448 मुजफ्फर अली ,आर.2140 विजय सिंह सेंगर आर.85 मुकेश शर्मा,आर.3642 शिवप्रताप सिंह महिला आर.4062 संध्या शर्मा ।