भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन गांजा तस्करों को 27.200 किलो गांजा और 2 दोपहिया वाहन के साथ किया गिरफ्तार
❖भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करों पर सख्त निगरानी रखते हुये की कार्रवाई
❖तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
❖ सस्ते दामों में गांजा लाकर भोपाल में खपाते थे आरोपीगण।
❖तीन आरोपियों से बरामद किया 27.200 kg अवैध मादक पदार्थ गाँजा ।
❖ तीनों आरोपियों से गांजा की खरीद और सप्लाई के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण एवं मादक पदार्थ तस्करी रोकने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है l
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि सी सेक्टर म.न 682 के सामने पार्किंग टीन सेड थाना शाहपुरा भोपाल में तीन लडके खड़े है । जिनमें से दो लडके एक मोटर साइकल पर है तथा एक लडका एक मोटर साइकल पर दो नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में गांजा रखे हुए खड़े है जो किसी ग्राहक को गांजा बेचने के लिये खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे है । उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । मुखबिर सूचना पर बताये गये स्थान बताये स्थान सी सेक्टर म.न 682 के सामने पार्किंग टीन सेड थाना शाहपुरा भोपाल पहुँचे जहा पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार तीन लडके दो मोटर साइकल लिये खड़े दिखे,जिनमें से दो लडके एक मोटर साइकल पर बैठे थे तथा एक लडका एक मोटर साइकल पर दो नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम लिये खड़े दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उनका नाम पता पूछा 1.तारा सिंह भाटिया पिता शम्भू भाटिया उम्र 19 साल निवासी एकता नगर थाना सूखीसेवनिया भोपाल 2.दीपक टाकिया पिता कैलाश टाकिया उम्र 24 साल निवासी एकता नगर थाना सूखीसेवनिया भोपाल 3.विधिविरूध्द बालक बताया । बाद संदेहियों के कब्जे से मिले प्लास्टिक के ड्रम के बारे में पूछा तो तीनों ने स्वयं का होना बताया ।
बाद तीनो संदेहियों तारा सिंह ,दीपक टाकिया एवं विधि विरूध्द बालक के कब्जे से मोटर साइकल पर टंगे दो प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान दोनों प्लास्टिक के ड्रमों के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 14-14 पैकेट मिले जिन्हें खोलकर चेक किया तो उसके अंदर कोई पदार्थ था जिसके बारे मे पूछने पर तीनो संदेहियो द्वारा उक्त सामान (गांजा) होना बताया उक्त मादक पदार्थ गांजा का मूल वजन 27 किलो 200 ग्राम पाया गया । उक्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 2,80,000/- रूपये है । तथा आरोपी तारा सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक एन एस पल्सर विधि विरूध्द बालक के कब्जे से एक काले रंग की स्पेन्डर मोटर साइकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । बाद आरोपीगण के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड
1 तारा सिंह भाटिया पिता शम्भू भाटिया उम्र 19 साल निवासी एकता नगर थाना सूखीसेवनिया भोपाल 12 वीं प्लाटिक के टंकी टप फेरी लगाकर बैचना ICJS से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है
2 दीपक टाकिया पिता कैलाश टाकिया उम्र 24 साल निवासी एकता नगर थाना सूखीसेवनिया भोपाल 5 वीं प्लाटिक के टंकी टप फेरी लगाकर बैचना ICJS से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है
3 विधिविरूध्द बालक अशिक्षित प्लाटिक के टंकी टप फेरी लगाकर बैचना ICJS से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है
सराहनीय भूमिका – उनि लोकपाल यादव, सउनि प्यारेलाल, सउनि राजेश जामलिया ,सउनि गजराज सिंह आर राहुल ठाकुर, आर सतीश विश्वकर्मा, आर रोहित यादव ,आर आनंद, आर शिवप्रताप सिंह ,आर जितेन्द्र चंदेल, म.आर.3394 मनीष राठौर, म. आर पूजा अग्रवाल