भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार आरोपियो के पास से कुल 11.05 किलो गांजा एवं एक कार कीमत 1,20,000 रु/- है।
दो आरोपियों से बरामद किया 11.05 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा ।
दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीगण गांजा को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते थे ।
दोनो आरोपीगणों से पूछताछ जारी है ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है I
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि अग्रवाल होटल के पास टीआरटी गोविंदपुरा भोपाल मे दो लडके दो लडके कार क्रमांक CG04PN0205 टाटा पंच ग्रे रंग की में बैठे है । जिनमे से एक लडका दुबला पतला पीले नीले रंग की पट्टे वाली शर्ट पहना है चेहरे पर दाढी है तथा दूसरा व्यक्ति नीले लाल चेक्स की शर्ट पहने है मूछ रखा है थोडा मोटा है । जिनके पास उस कार में गांजा रखा है जो किसी ग्राहक को गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगे या इधर उधर कर देगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया तथा रोजनामचा रिपोर्ट दर्ज की गई । मुखबिर सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान अग्रवाल होटल के पास टीआरटी गोविंदपुरा भोपाल पर पहुँचा जहा पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार दो लडको व उक्त कार क्रमांक CG04PN0205 को तलाश किया जो अग्रवाल होटल के सामने चौराहा रोड किनारे गोविंदपुरा भोपाल के पास पहुँचे जहा पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो लडके कार क्रमांक CG04PN0205 टाटा पंच ग्रे रंग में बैठे दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उनको अपना परिचय देकर उन दोनो से उनका नाम पता पृथक -पृथक पूछा तो उन्होने अपना नाम (1) प्रकाश महलदार पिता विकाश महलदार उम्र 32 साल निवासी ग्राम 104तहसील मलकानगिरी थाना वालीमेला उडीसा (2) संजय विश्वाश पिता माखन विश्वाश उम्र 48 साल निवासी ग्राम 104 तहसील मलकानगिरी थाना वालीमेला उडीसा का बताया । तथा कार मे झांक कर देखा तो कार मे पीछे सीट पर एवं ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट के पैर के पास बैग रखे दिखे जिनके बारे मे संदेहियो से पूछने पर दोनो ने अपने अपने बैग होना बताया तलाशी के दौरान संदेहीगण को कोई भी आपत्तिजनक व मादक पदार्थ वस्तु नही मिली जिसका समक्ष गवाहान पंचनामा तैयार किया गया । उसके बाद दोनो संदेहियो के सामने उनके पास मिली कार क्रमांक CG04PN0205 टाटा पंच को चैक करने पर कार मे पीछे की सीट पर ओरेंज व हरे रंग के पिठ्ठू बैग के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे कुल 9 पैकेट मिले जिसके बारे मे संदेही से पूछने संदेही संजय विश्वास ने स्वयं का होना बताया तथा उक्त पैकटो मे गांजा होना बताया । बाद कार की ड्रायवर सीट के बगल मे पैरो के पास एक काले रंग का पिठ्ठू बैग मिला जिसको चेक किया तो उसके अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 8 पैकेट मिले जिसके बारे मे पूछने पर संदेही प्रकाश महलदार द्वारा स्वयं का होना बताया । जिसका पंचनामा तैयार किया गया । बाद आरोपी संजय विश्वास पास के ओरेंज एवं हरे रंग के पिठ्ठू बैग के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 09 पैकेट जिन्हे अच्छे से चैक किया तो उक्त पैकटो के अंदर कली युक्त पत्तीदार-डंठलयुक्त नमीयुक्त एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ मिला,उक्त पदार्थ को सूंघकर, मसलकर,अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया एंव आरोपी प्रकाश महलदार के काले रंग के पिठ्ठू बैग के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 08 पैकेट जिन्हे अच्छे से चैक किया तो उक्त पैकटो के अंदर कली युक्त पत्तीदार-डंठलयुक्त नमीयुक्त एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ मिला,उक्त पदार्थ को सूंघकर, मसलकर,अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । काँटा पर रखकर तौला गया तो कुल वजन 06 किलो 370 ग्राम होना पाया गया । तथा आरोपी प्रकाश महलदार के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा को एक नीले रंग की प्लास्टिक की पन्नी मे रखकर पन्नी सहित तौल काँटा पर रखकर तौला गया तो कुल वजन 05 किलो 140 ग्राम होना पाया गया ।
उक्त सभी पैकेटो मे से थोडा थोडा पदार्थ निकालकर रगड कर सूंघकर जलाकर प्रशिक्षण एवं अनुभव के आधार पर चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । आरोपिया का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा आरोपिया को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय
1 प्रकाश महलदार पिता विकाश महलदार उम्र 32 साल निवासी ग्राम 104 तहसील मलकानगिरी थाना वालीमेला उडीसा 6 वी ड्रायवर
2 संजय विश्वाश पिता माखन विश्वाश उम्र 48 साल निवासी ग्राम 104 तहसील मलकानगिरी थाना वालीमेला उडीसा 7 वी ड्रायवर
सराहनीय भूमिका – सउनि अनिल सिंगेवाड़, आर. आशीष हिण्डोरिया, आर. देवेन्द्र पलोदिया, आर. अजीत, म.आर. पूजा यादव ।