“सुरक्षा एवं समानता के लिए लगा बाल मेला”

महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु भोपाल पुलिस द्वारा विगत वर्ष से विभिन्न बस्तियों/क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अभियान चला रही हैं।

इसी क्रम में “सुरक्षित शहर पहल” कार्यक्रम एवं बाल व महिला हिंसा रोकथाम एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत एस ओ एस बाल ग्राम स्थित शाला परिसर में बाल मेला आयोजित किया गया। इस बाल मेले में शहर से लगभग 450 बच्‍चों ने विभिन्‍न कार्यक्रमों में सहभागिता की। बच्‍चों ने माटीकला, चित्रकला, कहानी वाचन तथा ऑरीगेमी की बारीकियों को सीख एवं प्रचलित अंधविश्‍वासों कि तास्‍तविकता को भी समझा।

बाल मेले में बच्‍चों ने सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियों के द्वारा भी सुरक्षा एवं समानता के विषय पर कार्यक्रम किए। बाल मेले का उद्देश्‍य बच्‍चों को उनकी अभिव्‍यक्तियों के लिए प्रेरित करना और लैंगिक भेदभाव को समाप्‍त करने हेतु बच्‍चों को समान अवसर एवं समानता के पहलुओं से जोड़ना था।

keyboard_arrow_up
Skip to content