बागसेवनिया पुलिस को मिली बडी सफलता, दो पहिया वाहन चोरी के शातिर बदमाश वाहन सहित गिरफ्तार

 आरोपीगण काफी समय से लगातार वाहन चोरी की घटनाओ को दे रहे थे अंजाम।

 आरोपीगण चोरी के वाहन को बेच कर करते थे अय्याशी।
 दिन व रात में घूमफिर रैकी कर देते थे फिर देते थे वाहन चोरी को अंजाम।

 आरोपीगण मास्टर चाभी से दिया चोरी की वारदात को अंजाम ।

 थाना बागसेवनिया द्वारा चोरी गई दो पहिया वाहन कीमती लगभग 02 लाख रुपये बरामद

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण एवं मुखबिरतंत्र विकसित कर सत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल जोन-2,श्रीमान अति. पुलिस उपायुक्त एम.एस.मुजाल्दे एंव श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त डॉं रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन में वाहन चोरी के आरोपियान की तलाश पतारसी कर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई हैl

घटना का विवरण-

1.दिनांक 15.08.25 को फरियादी राम आरसे पिता कोदु राम आरसे उम्र 40 साल निवासी म नं बी 153 ईस्ट कमला नगर पिपलानी भोपाल मो नं 7389386740 ने थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मैं लिखाये पते पर रहता हूं तथा एम.पी.बी. नेहरू नगर में नौकरी करता हूं। आज दिनांक 15/07/2025 को सुबह करीबन 10:00 बजे मैं अपनी मोटर साईकिल MP-04-XM-5694 होण्डा साईन काले रंग की जिसका इंजन नंबर JC36E73149875, चेचिस नंबर ME4JC36JLD7703002 अपनी मोटर साईकिल को एम्स अस्पताल की पार्किंग में खडी कर लाक लगाकर अस्पताल चला गया था शाम करीबन 04:00 बजे मैंने आकर देखा तो मेरी मो0सा0 खडी किये हुये स्थान पर नहीं थी जिसे मैंने आसपास काफी तलाश किया जो नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है, रिपोर्ट करता हू । कायमी की गई धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

2. फरियादी सुनील कुमार राजपूत पिता बदाम सिंह राजपूत उम्र 36 साल निवासी झुग्गी नं. 283 ए-सेक्टर दामखेड़ा थाना कोलार रोड जिला भोपाल मो. 9993862498 ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मैं लिखाये गये पते पर निवास करता हूँ तथा प्राईवेट नौकरी करता हूँ । आज दिनांक 07.07.2025 को रात्रि करीबन 00.30 बजे अपनी मोटरसाइकल हीरो स्पलेण्डर क्र. MP04YJ8340 चेसिस नं. MBLHAW231R5K17230, इंजन नं. HA11E8R5K26503 मोडल 2025 से रचना नगर से ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था । मैंनें अपनी मोटरसाइकल नाका हबीबगंज कलारी के पास रोड किनारे लोक लगाकर पार्क कर दिया था और पेशाब करने के लिये रोड पार चला गया था । करीबन 07 मिनट बाद वापस आया तो मैंने देखा कि मेरी मोटरसाइकल खड़ी किये गये स्थान पर नहीं थी जिसकी तलाश मैंने आस पास की जिसका कोई पता नहीं चला । मेरी मोटरसाइकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट करता हूँ कायमी की गई धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

कार्यवाही का विवरण-

दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर 03 संदिग्धो को पूछताछ हेतु लेकर आये । हिकमत अमली से विधिवत पूँछताछ किया जिसमे आरोपियान द्वारा उक्त दो पहिया वाहन (तीन) एम्स पाकिर्ग व नाका हबीबगंज व थाना एशबाग से चोरी करना बताया जिससे चोरी गया मशरुका दो पहिया तीन वाहन बरामद किया गया ।
तारीका वारदात
आरोपियान मे से एक गुलशन चंदेलकर व मनमोहन मेहरा और भगवान सिह मेहरा मजदूरी का काम करते है उक्त तीनो आरोपियान शराब पीने के आदी है अपने स्वयं की शौक पूरा करने एवं अय्यासी हेतु शहर की पार्किंग एवं भीड़भाड़ वाले मार्केट एवं खुले स्थानो को देखकर खडी हुई मो0सा0 मे मास्टर चाभी लगाकर चुरा लेते है और मौका देखकर गांड़ी चोरी कर ले जाते है एवं अपनी शौक पूरा करने के लिये पिकनिक स्पॉट व आसपास के शहर मे घूमते फिरते है और फिर सूने स्थान देखर गाड़ी खड़ी छोड़कर भाग जाते है ।

बरामद –मशरुका
1. मो0सा0 क्0 MP-04-XM-5694 होण्डा साईन अप0क्र0 450/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना बागसेवनिया
2. मो0सा0 क्र0 MP04YJ8340 हीरो स्पलेण्डर अप0 क्र0 434/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना बागसेवनिया
3. मो0सा0 क्0 MP04QJ 6964 एचएफ डीलकस अप0 क्र0 487/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना ऐशबाग

 गिरफ्तार आरोपियान का विवऱण- 1.गुलशन चंदेलकर पिता नारायण चंदेलकर उम्र 20 साल नि. ग्राम ससुन्दरा तह. आमला थाना साईखेडा जिला बैतूल

 2.मनोहर मेहरा पिता गोपाल सिह मेहरा उम्र 20 साल नि. ग्राम सलैया तह. बरेली थाना बरेली जिला रायसेन
 3. भगवान सिह मेहरा पिता ओमप्रकाश मेहरा उम्र 20 साल नि. गंराम जटेरा तह. बाडी जिला धारा

 सराहनीय भूमिका
मुख्य भूमिका- निरी. अमित सोनी, सउनि वीरमणि पाण्डेय , प्रआर शर्वेश सिंह , प्रआर कुबेर सिह ,प्रआर महेश सोनी, प्रआर प्रकाश बघेल, प्रआर नितिन खरे,प्रआर शेखर त्यागी, आर सत्यभान गुर्जर, आर सुजीत तिवारी, आर अवतार सिह गुर्जर, आर अभय यादव, आर आशीष गौर , आर मिलन, आर सुनील नाहरिया, आर धर्मराज मेहरा, आर धर्मदेव यादव, आर अंकित शर्मा तकनीकी सहायता आर आकाश भास्कर, आर दीपक आचार्य

keyboard_arrow_up
Skip to content