 थाना बागसेवनिया मे काफी समय से नकबजनी के आरोपियो की थी तलाश

 बदमाश स्विफ्ट कार से देते थे चोरी की वारदात को अंजाम ।

 आरोपी पर भोपाल एवं दीगर जिले के कई थानो मे दर्ज है चोरी,नकबजनी के प्रकरण ।

 आरोपियान थाना बागसेवनिया , कटारा क्षेत्र , पिपलानी , देवास की सूनी कालोनियो को बनाया निशाना ।

 बदमाश पूर्व मे भी थाना कोलार की 40 नकबजनी एवं पिपलानी के 07 नकबजनी के अपराध मे हो चुका है गिरफ्तार ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर एवं पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अति. पुलिस उपायुक्त श्री एम.एस.मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त डॉं रजनीश कश्यप के नेतृत्व बागसेवनिया पुलिस ने शातिर आरोपियों से 20 लाख रुपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है

घटना का संक्षिप्त विवरण- शिक्षक कांग्रेस कालोनी सूना मकान के मेन गेट का ताला तोंडकर घर में प्रवेश किया व मकान के बेडरूम में लगे दरवाजे में लाक लगा होने से बेडरूम का लाक तोड़ कर बेडरूम में रखी अलमारी से एक सोने का हार, दो जोड़ कान के झुमके, एक सोने की बेंदी, एक सोने की नाक की लोंग, चांदी के कड़े एक जोड़, बिछिया चांदी के दो जोड़, व चांदी के सिक्के व नगदी रुपये आदि चोरी किये ।

 शिंक्षक कांग्रेस कालोनी से ही सूने मकान में पीछे के दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया कमरे में रखी अलमारी का लाक तोड़कर अलमारी में रखा एक पुराना मंगल सूत्र, 05 सोने की अंगुठी, व एक छोटा पर्स में रखे कुछ नगदी चोरी किये ।
 नारायण नगर बागसेवनिया में एक इंटरप्राईजेस की दुकान में रात्रि के समय दुकान की शटर का ताला नगदी रुपये व पेन कार्ड आदि कर चोरी किये ।
 अमराई परिसर में लाल टंकी के पास स्थित मकान में ताला तोड़कर घर के अंदर रखी अलमारी में रखे चांदी की दो जोड़ बिछिया, एक सोने की अंगुठी, दो जोड़ चांदी के पायल, कुछ नगदी चोरी कर किये ।
 सिल्वर स्टेट कालोनी बागमुगालिया में रात्रि मकान के सहारे उसकी छत पर लगा दरवाजे का लाक तोड़कर छत के रास्ते नीचे कमरे में रखा नगदी रुपये दो सोने की चैन, चांदी के दो सिक्के, चांदी की पायल एक जोड़, चांदी के जेवर दो जोड़ बिछिया व नगदी रुपये रुपये चोरी कर लिये ।
 बागसेवनिया बाजार रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर की दानपेटी से रात्री के समय दानपेटी तोड़कर चोरी कर ले गये थे दानपेटी में से कुछ चिल्लर व नोट कुल 3000/- रुपये थे ।
 कटारा हिल्स संत आसाराम कालोनी में एक मकान में ताला तोड़ तोड़कर अलमारी में रखा सामान जिसमे एक गोल्ड रिंग जेंट्स, गोल्ड रिंग महिला की, एक सोने की चैन, सोने की एक जोड़ वाली, सोने का मंगल सूत्र, सोने के दो सिक्के, चांदी के तीन सिक्के, चांदी की बिछिया दो जोड़, व नगदी 5000/- चोरी कर लिये ।
 इसके अलावा पिपलानी व देवास औधोगिक क्षेत्र में कई चोरियाँ की हैं ।

कार्यवाही का विवरण-
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं समस्त सूचना तंत्रो के कारण व सीसीटीव्ही फुटेज और सीडीआर का अवलोकन करने पर प्रस्तुत साक्ष्यो के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. विनोद रघुवंशी पिता राजेश रघुवंशी उम्र 25 साल नि. वार्ड नंवर 12 कटी घाटी मौहल्ला थाना सतलापुर जिला रायसेन हाल पता रोबोट चौराहा पिंटु भैय्या का मकान थाना खजराना जिला इंदौर 2.नमन वनवाले उर्फ राजा पिता दयाराम वनवाले उम्र 27 साल नि. म.नं. 10 कंचन नगर पानी की टंकी के पास थाना अवधपुरी भोपाल को अभिरक्षा मे लेकर विधिवत हिकमत अमली से पूछताछ किया जिसमे आरोपीगणो द्वारा पूर्व वर्णित घटनाओ मे चोरी किया मशरुका पृथक- पृथक संबंधित घटनाओ का बरामद कराया ।

तारीका वारदात-
आरोपियान सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रं. MP04CX9569 से चोरी के उद्देश्य से बागसेवनिया एवं कटारा हिल्स क्षेत्र की सूनी कालोनियो मे रैकी करते थे एवं रात्री के समय कुछ दूरी पर कार बंद करके बैठ जाते थे सुनसान होते ही गेती से दरवाजा का लॉक तोड़ते थे और घर मे प्रवेश करते थे घर के सामने का दरवाजा लॉक होता था तो घर के पीछे या छत पर दीवार के सहारे चढ़कर सीढियो के सहारे घर में प्रवेश करते थे अन्दर का दरवाजा बंद होने पर गैती से लॉक तोड़ते थे आलमारी का लॉक भी गैंती से तोड़ा करते थे दुकान के शटर का ताला एवं मंदिर दान पेटी लोहे के राड से तोड़कर चोरी करते थे ।

बरामद मशरुका-
सोने की बिंदी , सोने की झुमकी 02 जोड़ , 02 सोने का मंगलसूत्र , सोने का हार 01 , 05 सोने की अंगूठी , सोने की बाली , 02 सोने की चैन , 02 सोने के सिक्के 02 जोडी विछिया 03 जोड़ पायल , 02 चाँदी के सिक्के नगदी 3000 रुपये, एक स्विफ्ट कार
कुल कीमती लगभग 20 लाख रुपये ,

आरोपियान का विवऱण-
1. विनोद रघुवंशी पिता राजेश रघुवंशी उम्र 25 साल नि. वार्ड नंवर 12 कटी घाटी मौहल्ला थाना सतलापुर
जिला रायसेन हाल पता रोबोट चौराहा पिंटु भैय्या का मकान थाना खजराना जिला इंदौर
2. नमन वनवाले उर्फ राजा पिता दयाराम वनवाले उम्र 27 साल नि. म.नं. 10 कंचन नगर पानी की टंकी के पास थाना अवधपुरी भोपाल

नोट- बदमाश विनोद रघुवंशी पूर्व मे भी थाना कोलार की 40 नकबजनी एवं पिपलानी के 07 नकबजनी के अपराध मे हो चुका है गिरफ्तार ।

सराहनीय भूमिका- निरी. अमित सोनी , उनि जसवंत सिंह ,उनि संजय दुबे ,उनि गंगाराम वर्मा,सउनि चेतन गुप्ता थाना कटारा , प्रआर कुंवर बहादुर थाना क्राईम ब्रान्च, प्रआर धीरेन्द्र सिंह , प्रआर रंजीत सिंह , प्रआर मनीष तिवारी , प्रआर अरविन्द तिवारी , प्रआर देवकी नन्दन ओझा आर. देवेन्द्र पडोलिया , आर नीतेश सोनी , आर हरिओम कुर्मी , आर आकाश भास्कर , आर दीपक आचार्य , आर अकिंत शर्मा , आर लक्षीनारायण ,मआर खुशबू खान

keyboard_arrow_up
Skip to content