 मुखबिर की सूचना पर प्रेस कॉम्प्लेक्स, एमपी नगर की छत पर जुआ खेलने की जानकारी प्राप्त हुई।

 पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर मौके पर कार्यवाही की गई ।

 अन्य संदिग्धो की भूमिका की भी तकनीकी आधार पर जाँच जारी ।

 ताश के पत्तों पर रुपयों से हार-जीत का दांव लगाते हुए 11 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

 जुआ फड़ एवं आरोपियों के कब्जे से कुल 4,21,800 नगद राशि व 52 ताश के पत्ते किए जप्त ।

 आरोपियों पर पूर्व में भी पंजीबद्ध है कई अपराध ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमति मोनिका शुक्ला द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित गया है ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में जुआरियों सटोरियों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

अपराध का विवरणः- मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रेस कॉम्प्लेक्स की छत, एम.पी. नगर जोन-01 भोपाल में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर रुपयों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। सूचना की तस्दीक हेतु सउनि. मो. सादिक खान, उनि. इरशाद अंसारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा राहगीर गवाहों को साथ लेकर दबिश दी गई। मौके पर कुल 11 व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर रुपयों से जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया । पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम-पते 1.जरदार पिता ईस्माइल खान उम्र 60 निवासी ग्राम लोहारदा थाना कांटाफोड़ देवास 2.नवीन शर्मा पिता महाशंकर शर्मा उम्र 46 साल निवासी नीलकंठ रोड नसरुल्लागंज सीहोर 3. फिरोज खाँन पिता उबेद खान उम्र 35 साल निवासी म न 111 डीके बृज टावर डीके हनीहोम्स कोलार रोड भोपाल 4. फिरोज खान पिता नवाव खान उम्र 42 साल निवासी 326 01 अटल नेहरू नगर भानपुर भोपाल 5. पवन राजोरिया पिता भगवान दास उम्र 52 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड निशाकपुरा भोपाल 6. आमीन कुरैशी पिता अनवर कुरैशी उम्र 35 साल निवासी म.न. 1/1 नया आबादी थाना सिटी कोतवाली देवास 7. शादाब पिता मुबारक अली उम्र 35 साल निवासी कूजडो मस्जिद रामघाट सिद्दीसेन मार्ग उज्जैन 8. इमरान कुरैशी पिता जाकिर कुरशी उम्र 38 साल निवासी मोहसिनपुरा थाना नाहर देवास 9. मो.जोएब पिता अब्दुल शफीक म्र 38 सालनिवासी वावड़ी मोहल्ला जिला शाजापुर 10. आफाक अली पिता मुस्ताक अली उम्र 37 साल निवसी म.न. 326 अटल अयुब नगर छोला 11. अजीत ज्ञाने पिता चन्द्र ज्ञाने उम्र 42 साल निवासी म.न. 45 राम मंदिर वाली गली बैरागढ भोपाल बताए । मौके पर जुआ की विधिवत कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जुआ फड़ से 2,95,000/- तथा आरोपियों के पास से 1,26,800/- कुल 4,21,800/- नगद राशि एवं 52 ताश के पत्ते बरामद हुए आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से अपराध बंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपियों की जानकारी:

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

1 जरदार पिता ईस्माइल खान उम्र 60 निवासी ग्राम लोहारदा थाना कांटाफोड़ देवास मो. 9893422690 किसानी का काम अप.क्र 20/2006धारा 13 जुआ एक्ट थाना कांटाफोड़
अप.क्र 0046/2009 धारा 294, 323, 34, 451,506 भादवि थाना कांटाफोड़
अप.क्र 0050/2010धारा¾ सट्टा एक्ट थाना कांटाफोड़
अप.क्र 0109/2009धारा 3(1)(x) -294, 34, 506 थाना कांटाफोड़
अप.क्र 0149/2005 धारा 13 जुआ एक्ट थाना कांटाफोड़
अप.क्र 0175/2025 धारा 115(2),296, 3(5), 351(3) bns थानाकांटाफोड़
अप क्र. 0218/2020 धारा13 जुआ एक्ट थाना कांटाफोड़
अप.क्र 0219/2020 धारा 34, 353 थाना कांटाफोड़
2 नवीन शर्मा पिता महाशंकर शर्मा उम्र 46 साल निवासी नीलकंठ रोड नसरुल्लागंज सीहोर मो. 9826488742 किसानी का काम अप.क्र 0101/2022 धारा 13 जुआ एक्ट थाना आष्टा
अप.क्र 0040/2015 धारा 13 जुआ एक्ट थाना रेहटी
अप.क्र 0140/2024 धारा13 जुआ एक्ट थाना रेहटी
अप.क्र 0352/2022 धारा13 जुआ एक्ट थानारेहटी
3 फिरोज खाँन पिता उबेद खान उम्र 35 साल निवासी म न 111 डीके बृज टावर डीके हनीहोम्स कोलार रोड भोपाल मो. 7566988647 प्राइवेट प्रोपर्टी का काम अप.क्र 21/21 धारा 13 जुआ एक्ट थाना कोलार रोड
4 फिरोज खान पिता नवाव खान उम्र 42 साल निवासी 326 01 अटल नेहरू नगर भानपुर भोपाल मो. 7987723652 बेल्डिग का काम अप.क्र 0200/2007 धारा13 जुआ एक्ट थाना गौतम नगर
अप.क्र 0367/2017 धारा 294, 323,34, -506 थाना छोला मंदिर
अप.क्र 155/22 धारा 4 क सट्टा थानाबजरिया
5 पवन राजोरिया पिता भगवान दास उम्र 52 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड निशाकपुरा भोपाल प्राइवेट चालक अप्राप्त
6 आमीन कुरैशी पिता अनवर कुरैशी उम्र 35 साल निवासी म.न. 1/1 नया आबादी थाना सिटी कोतवाली देवास बकरा का व्यापार अप.क्र 735/11धारा13 जुआ एक्ट थानासिटी कोतवाली देवास
अप.क्र 0200/2025 धारा13 जुआ एक्ट थाना सिविल लाइन देवास
7 शादाब पिता मुबारक अली उम्र 35 साल निवासी कूजडो मस्जिद रामघाट सिद्दीसेन मार्ग उज्जैन स्क्रेप पेंटर अप.क्र 499/23 धारा 13 जुआ एक्ट थाना महाकाल उज्जैन
अप.क्र 372/17 धारा 13 जुआ एक्ट थानामहाकाल उज्जैन
8 इमरान कुरैशी पिता जाकिर कुरशी उम्र 38 साल निवासी मोहसिनपुरा थाना नाहर देवास बकरा बकरी का व्यापार अप.क्र 1061/07 धारा 294, 323,34, -506 थाना सिटी कोतवाली देवास
अप.क्र 0330/2020 धारा 13 जुआ एक्ट थाना
नाहर दरवाजा
9 मो.जोएब पिता अब्दुल शफीक म्र 38 सालनिवासी वावड़ी मोहल्ला जिला शाजापुर फर्नीचर की दुकान देवास में अप्राप्त
10 आफाक अली पिता मुस्ताक अली उम्र 37 साल निवसी म.न. 326 अटल अयुब नगर छोला ड्राइवर अप्राप्त
11 अजीत ज्ञाने पिता चन्द्र ज्ञाने उम्र 42 साल निवासी म.न. 45 राम मंदिर वाली गली बैरागढ प्रोपर्टी का काम अप्राप्त

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अशोक मरावी ,उनि इरशाद अंसारी,सउनि. मो. सादिक, प्रआर. 947 मुकेश सिंह, प्रआर. 698 नारायण मीणा, आर. 2293 अजीत सिंह, आर. 1859 प्रदीप सिंह, आर. 4059 पंकज डैहरिया, आर. 3715 राहुल ठाकुर ।

keyboard_arrow_up
Skip to content