दुर्गा उत्सव एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आज दोपहर सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा एवं समस्त DCP, ADDL. DCP, ACP एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे I
पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा उत्सव सबसे प्रमुख त्यौहार है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु रात्री के समय दुर्गा प्रतिमा दर्शन करने तथा गरबा, ड्रामा इत्यादि का दर्शन करने एवं आनंद लेने के लिए विभिन्न स्थलों पर जाते हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए बड़ी झांकी स्थलों पर नियमित रूप से स्टॉफ मौजूद रहे I दशहरे के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राम बारात, रामलीला, जुलूस, रावण दहन इत्यादि कार्यक्रम होंगे, इसलिए लिए सभी थाना प्रभारी एवं अधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्र प्रतिमा विसर्जन स्थल, जुलूस मार्ग, रामलीला, रावण दहन इत्यादि स्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले तथा आयोजकों से संवाद कर शांतिपूर्ण रुप से त्यौहारों मनाने तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आग्रह करें, साथ ही उक्त ड्यूटी के दौरान शांति समिति, नगर रक्षा समिति का सहयोग जरूर लें l इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर नजर बनाये रखे, थाना स्टॉफ को अलर्ट रखें, थाना प्रभारी रात्री 1 बजे तक क्षेत्र में रहें एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखें l
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करे, मादक पदार्थों व अवैध आर्म्स तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें l फरार वारंटी व आरोपियों की धरपकड़ करें ताकि पेंडिंग अपराधों का त्वरित निराकरण किया जा सके l क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें, स्टॉफ को अलर्ट मोड पर रखें l शेष लाइसेंसी हथियार जल्द से जल्द थानों में जमा कराएं l संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण करें, ऐसे क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च लगातार करते रहें एवं नगर रक्षा समिति, आमजनो/गणमान्य नागरिकों से संवाद स्थापित करें l