कड़ाके की सर्द रात्री 4 डिग्री तापमान में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही-
🔹शहर के आपराधिक क्षेत्र ईरानी डेरे से 24 कुख्यात वारंटियो/बदमाशों को किया गिरफ्तार
🔹कॉम्बिंग गश्त के दौरान महज 6 घंटे में 830स्थाई, 252 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 1082 फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार
🔹इसके अतिरिक्त 121 पेंडिंग मामलों में फरार आरोपी, 27 वाहन चोर, 16 जिला बदर एवं 14 नकबज़न समेत 178 आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार
🔹चारों जोन के लगभग 1200 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान की गई फरार वारंटियों की धरपकड़-
🔹भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 18 कॉम्बिन्ग गश्त में 11232 बदमाश/वारंटी किए जा चुके गिरफ्तार-
🔹भोपाल कमिश्नरेट की नियमित कॉम्बिन्ग गश्त से विगत वर्षों की तुलना मे महिला अपराध एवं अन्य गम्भीर अपराधों में आई है भारी गिरावट
भोपाल : दिनाँक 28 दिसंबर 2025 – नव वर्ष आगमन के मद्देनजर तथा अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा दिनाँक 27-28/12/25 की दरम्यानी रात्री चारो जोन में 1200 जवानों द्वारा 6 घण्टे की कॉम्बिंग गश्त में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 830स्थाई वारंटी एवं 252 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 1082 फरार आरोपियों/वारंटियो को गिरफ्तार किया गया हैl
कॉम्बिंग गश्त के पूर्व पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा कमिश्नर कार्यालय परिसर में सभी थानों का बल, रक्षित केंद्र का बल, कमिश्नर कार्यालय स्टॉफ को टीम वर्क में कार्य करने तथा संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु ब्रीफ कर टीम बनाकर क्षेत्रों में रवाना किया गयाl
गश्त के दौरान अतरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी सहित सभी जोन के पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी रात्रि गश्त मानिटरिंग करते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे। रात्रि 11:00 बजे से गश्त प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई। केवल 6 घंटे की गश्त में कुल 830 स्थाई वारंट एवं 252 गिरफ्तारी वारंटी सहित 1082 वारंटी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई l इसके अतिरिक्त 121 पेंडिंग मामलों में फरार आरोपी, 27 वाहन चोर, 16 जिला बदर एवं 14 नकबज़न समेत 178 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है l
कांबिंग गश्त का मुख्य उद्देश्य फरार स्थाई, गिरफ्तारी, ज़मानतीय वारंटो की धरपकड़ एवं सर्चिंग हेतु पुलिस का एक अहम एवं विशेष अभियान होता है जो की मुख्य रूप से रात्रि में ही चलाया जाता है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई, गिरफ्तारी, जमानती वारंटी की धरपकड़, गुंडे बदमाशों की चेकिंग, निगरानी बदमाशों की चेकिंग इत्यादि उद्देश्य शामिल होते है। जिसमें पुलिस द्वारा थानों का बल, रक्षित केंद्र का बल को एकत्रित कर ब्रीफ कर टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया जाता है। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा य़ह 18 बार की गई है जिसमें अब तक 11208 स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है। उक्त अभियान से निश्चित रूप से अपराधियों में पुलिस और कानून का खौप बढ़ेगा। साथ ही शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। अपराधों पर नियंत्रण बना रहेगा। शहर के सभी थानों में स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ की गई, आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामिली से मामलें का निराकरण होकर पीड़ितो को न्याय मिल सकेगा। तामील कराये गये वारंटो मे मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत अनेक गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं।
जोनवार वारंट तामील-
🔹जोन- 2 के थाना बाग सेवनिया पुलिस द्वारा 54 स्थाई एवं 11 गिरफ्तारी वारंटी समेत 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
🔹जोन- 3 के थाना हनुमान गंज
पुलिस द्वारा 53 स्थाई एवं 20 गिरफ्तारी वारंटी समेत 73 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
🔹जोन- 1 के थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा 53 स्थाई वारंटी एवं 10 ज़मानतीय वारंटी समेत 63 फरार वारंटी गिरफ्तार किए गए l
🔹जोन- 4 के थाना निशात पुरा
पुलिस द्वारा 31 स्थाई एवं 24 गिरफ्तारी वारंटी समेत 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
🔹भोपाल कमिश्नरेट में अब तक 18 बार की गई कॉम्बिन्ग गश्त में कुल-11208 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंटी किए जा चुके हैंl





