Skip to content

वर्तमान में बारिश के मौसम में यातायात पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा चैराहों पर खडें होकर यातायात व्यवस्था बनाई जाती है। इनके द्वारा किये गयेे प्रयासों के फलस्वरूप उनकी सुरक्षा तथा सुगमता हेतु बैंक आॅफ बडौदा के सौजन्य से यातायात पुलिस के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को रेन कोट उपलब्ध कराये गये।
दिनांक-16.07.2024 रेन कोट वितरण कार्यक्रम पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नगरीय पुलिस भोपाल श्री पंकज श्रीवस्तव, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोन-1/2 एवं जोन-3/4, समस्त सहायक पुलिस यातायात भोपाल, बैंक आफ बडोदा जोनल आफिसर भोपाल,श्री शरद कुमार, रिजनल हेड श्री आर.पी मीणा, एजीएम श्री विकरान्त सिंह तंवर एवं अन्य यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

बैंक अधिकारियों द्वारा जहां सतत ड्यूटी करने के लिये यातायात कर्मियों की प्रसंशा की गई वहीं अति.पुलिस कमिश्नर(यातायात) द्वारा रेन कोट वितरण के लिये बैंक आफ बडौदा का आभार व्यक्त किया गयाl

जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा  7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

keyboard_arrow_up