• नगरीय पुलिस जोन-3 भोपाल के समस्त थानो की नगर एवं ग्राम रक्षा समिती के सदस्यो की महिलाओ और बालिकाओ पर होने वाली यौन हिंसा की रोकधाम हेतु क्षमता विकसित किये जाने हेतु निवसीड बचपन संस्था, यूएन वूमेन, आरम्भ, बचपन बचाओ एनजीओ के सदस्यो के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्न।

// विवरण//

पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्देशानुसार महिलाओं और बालिकाओ पर होने वाली यौन हिंसा की रोकधाम व ग्राम एवं नगर रक्षा समिती के सदस्यो की क्षमता विकसित किये जाने हेतु सामुदायिक पुलिस प्रशिक्षण क्रार्यक्रम आयोजित करने संबंधी श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय शहर भोपाल को प्राप्त निर्देशो के पालन मे श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 भोपाल द्वारा जोन -3 भोपाल के समस्त थानो के ग्राम एवं नगर रक्षा समिती के सदस्यो को ” जिम्मेदार मर्दानगी – यौन हिंसा रोकथाम” विषय पर टी.एम. कान्वेन्ट स्कूल कोहेफिजा भोपाल मे प्रशिक्षण क्रार्यक्रम आयोजित किया गया ।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर रक्षा एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को जेन्डर वायलेन्स,महिलाओं व बालिकाओं के विरूध घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस व आमजन के मध्य समन्वय स्थापित करना,युवा पीढी को नशामुक्त करने हेतु जन जाग्रति विकसित करने, महिलाओं व बालिकाओं के विरूध हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु नये कानून में हुये परिवर्तनों से आमजन को अवगत कराना ,आमजन व पुलिस के मध्य अपराधों की रोकथाम हेतु संवाद बनाये रखने हेतु नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सेतु की भांति कार्य करना एवं बालिकाओ व महिलाओं के विरुध हो रहे अपराधो की रोकथाम हेतु अन्य बिषयों पर प्रशिक्षण दिया गया ।

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत ” जिम्मेदार मर्दानगी ” विषय पर नगर रक्षा समिती एवं ग्राम रक्षा समिती के सदस्यो को श्री रियाज इकबाल पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 एवं श्रीमती शालिनी दीक्षित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस भोपाल,श्रीमान निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहानाबाद संभाग , श्रीमान राकेश बघेल सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज संभाग एवं श्रीमती अनिता प्रभा शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली संभाग द्वारा निवसीड बचपन संस्था, यूएन वूमेन, आरम्भ, बचपन बचाओ एनजीओ के सदस्यो के संयुक्त तत्वाधान मे महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया ।

उक्त प्रशिक्षण कार्य़क्रम मे नगर रक्षा समिती के 100 से 110 सदस्य एवं अन्य सम्मानीय नागरिकगण सम्मिलित होकर लाभान्वित हुये ।

keyboard_arrow_up
Skip to content