दिशा अध्ययन केंद्र डीआरपी लाईन भोपाल में केरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें एसीपी अंकिता खातरकर
, सूबेदार शिव मंगल, सूबेदार राहुल अलावा, सूबेदार अंजली, सूबेदार मनोरमा, महिला प्र0आ0 3087 पार्वती यादव, आरक्षक प्रफुल तथा दिशा अध्ययन केंद्र के छात्र उपस्थिति रहे।
एसीपी अंकिता एवं सुबेदार शिवमंगल द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा जैसे एमपीपीएससी एसएससी बैंकिंग एमपीएसआई आदि की तैयारी हेतु पुलिस परिवार के बच्चों को परीक्षा की तैयारी कैसे करें उसका सिलेबस ऑप्शन एलिमिनेशन पर चर्चा कर बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया। तथा बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब एवं उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया । इसके बाद सभी बच्चों ने एसीपी अंकिता मैडम जी एवं सूबेदार शिव मंगल सर जी एवं दिशा अध्ययन केंद्र के प्रभारी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।