थाना बागसेवनिया ने किया लगातार एक सप्ताह में दूसरी नकबजनी का किया खुलासा
बागसेवनिया पुलिस को मिली सफलता ।
थाना हबीबगंज का निगरानी बदमाश है आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में थाना बागसेवनिया, हबीबगंज, शाहपुरा, गोविन्दपुरा मे आरोपी का है रिकार्ड ।
थाना बागसेवनिया ने 02 चोरी के अपराध का किया खुलासा ।
चोरी का समान खरीदने वाले को भी बनाया आरोपी।
मुखबिर, तकनीकी सहायता, 90 सीसीटीव्ही कैमरो के मदद से नकबजन तक पहुची पुलिस ।
पूर्व के नकबजन काफी समय से लगातार सूने मकान को रैकी कर दिन के समय देता था घटना को अंजाम ।
सोना चादी कीमती लगभग 1,40,000/- रूपये का मशरूका किया जप्त ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त डॉ संजय कुमार अग्रवाल, अति. पुलिस उपायुक्त एम.एस.मुजाल्दे एंव सहायक पुलिस आयुक्त डॉं रजनीश कश्यप द्वारा के मार्गदर्शन में नकब्जनी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैl
कार्यवाही का विवरण-
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर थाना बागसेवनिया के अपराध क्र . 688/24 धारा 331(4),62,305(ए),317(2) बीएनएस मे पूछताछ किया गया तो जुर्म स्वीकार किया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में थाने ले कर दौराने पूछताछ पर थाने के अन्य अपराध क्र . 425/24 धारा 331(4),305(A) BNS में जुर्म करना स्वीकार किया और चोरी का मशरूका आरोपी से जप्त किया गया एवं अपराध क्र . 688/24 चोरी गये आभूषण गजराज उर्फ गज्जू नामदेव निवासी मल्टी नं. 83 एस-01,12 नंबर स्टाप थाना हबीबगंज को बेचना बताया जो गजराज उर्फ गज्जू को थाना लाकर पूछताछ किया गयाl जिसने आभूषण खरीदना स्वीकार किया बाद आभूषण जप्त किया गया ।
घटना का संछिप्त विवरण-
साकेत नगर नाले के पास सूने मकान का बांउड्री को कूद कर घर का ताला तोडकर घर मे प्रवेश किया व मकान के बेटरूम में लगे दरवाजे मे लाक लगा होने से बेडरूम का लॉक तोडकर बेडरूम पर रखी आलमारी को खोलकर 01 सोने का पेन्डल, सोने की 31गुरिया, 04 जोड चॉदी के पायल, 01 चॉदी की चैन, 02 चॉदी के लेडीज कमर चाबी, 02 चॉदी के बिछिया ।
भेल संगम कालोनी के सूने मकान का खिडकी के ग्रिल को तोडकर घर के अन्दर प्रवेश कर बेड रूम मे रखे आलमारी से 01 सोने की हाय, 09 जोड चॉदी के पायल, 21 जोड चॉदी की बीछिया 02 चॉदी के कडा ।
तारीका वारदात-
आरोपी सूने मकानो की रैकी कर दिन के समय सूना स्थान देख कर वहा पर छिपा रहता था सूनसान होने पर घर में प्रवेश कर लोहे के राड या शरिया के तुकडो से ताला तोडकर घरो के अंदर जाकर चोरी करता था ।
बरामद – मशरुका-
01 सोने का पेन्डल, सोने की 31गुरिया, 04 जोड चॉदी के पायल, 01 चॉदी की चैन, 02 चॉदी के लेडीज कमर चाबी, 02 चॉदी के बिछिया, 01 सोने की हाय, 09 जोड चॉदी के पायल, 21 जोड चॉदी की बीछिया 02 चॉदी के कडा ।
कुल कीमती लगभग 1,40,000/- लाख रूपये
गिरफ्तार आरोपी-
1. नवीन सोलंकी उर्फ अभिषेक पिता स्व. हुकुम सिंह सोलंकी उम्र 24 साल निवासी बीडीए मल्टी 12 नंबर थाना हबीबगंज भोपाल
क्र. अप क्र. धारा थाना
1. 625/2011 457,380 भादवि बागसेवनिया
2. 74/2016 457,380 भादवि बागसेवनिया
3. 655/2018 25 आर्म्स एक्ट हबीबगंज
4 98/2019 25 आर्म्स एक्ट शाहपुरा
5 86/2020 457,380 भादवि शाहपुरा
6 1022/22 25 आर्म्स एक्ट हबीबगंज
7 619/2021 457,380 भादवि बागसेवनिया
8 625/2021 457,380 भादवि बागसेवनिया
9 13/2023 457,380 भादवि शाहपुरा
10 34/2023 454,380 भादवि बागसेवनिया
11 38/2023 454,380 भादवि बागसेवनिया
12 51/2023 454,380 भादवि बागसेवनिया
13 81/2023 457,380 भादवि हबीबगंज
14 570/2023 25 आर्म्स एक्ट शाहपुरा
2. गजराज उर्फ गज्जू नामदेव पिता अन्नू नामदेव उम्र 35 साल निवासी मल्टी नं. 83 एस-01,12 नंबर स्टाप थाना हबीबगंज भोपाल
क्र. अप क्र. धारा थाना
1. 737/2011 294,323,506,34 भादवि हबीबगंज
2. 693/2012 457,380 भादवि हबीबगंज
3. 329/2012 454,380 भादवि शाहपुरा
4 510/2015 25 आर्म्स एक्ट हबीबगंज
5 817/2016 13 जुआ एक्ट हबीबगंज
6 430/2017 454,380,411 भादवि हबीबगंज
7 349/2019 379 भादवि शाहपुरा
8 523/2019 401 भादवि शाहपुरा
9 529/2019 379 भादवि हबीबगंज
10 273/2020 188,भादवि 51 आपदा प्रबंधन हबीबगंज
11 849/2020 34(2) आबकारी एक्ट हबीबगंज
12 03/2022 जिला बदर हबीबगंज
13 11/2023 जिला बदर हबीबगंज
सराहनीय मुख्य भूमिका- निरी.अमित सोनी, उनि संजय दुबे, सउनि अनिल दुबे, प्रआर मुकेश कुमार पटेल, प्रआर सर्वेश सिंह, प्रआर रंजीत कुमार, आर. राकेश भारद्वाज, आर रजनीश कुमार (तकनीकी सहायता) आकाश, दीपक ।