शहर मे अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एंव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा आरोपियो की धरपकड पर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है। 
उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री सुन्दर सिंह कनेश एंव अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा श्रीमति श्रचा जैन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना छोलामंदिर सुरेशचन्द्र नागर व उनकी टीम को थाना छोलामंदिर क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी मे लगाया था।
घटना का विवरणः- दिनांक 29.01.24 को विश्वसनीय मुखविर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दी की अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये एक तस्कर जिनकी उम्र करीबन 22-25 साल है जो अपने पास नीले स्लेटी रंग का पिठ्टू बैग लिये हुयै है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे है पातरा पुलिया के पास खेजडा रोड पर किसी का इंतजार कर रहा है।
प्राप्त मुखविर सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर मुखविर व्दारा बताये हुये स्थान पातरा पुलिया के पास खेजडा रोड पहुँचे जहां मुखबिर व्दारा बताये हुये हुलिये का एक लडका दिखा जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घेराबंदी कर लडके को पकड़ा जिनका नाम पता पूछा जो अपना नाम कुंदन गौंड पिता रामू गौंड उम्र 21 साल निवासी ग्राम टपरा पठारी थाना कोतवाली रायसेन का होना बताया जो उसके पास रखे मिले बैग की तलासी लेने पर बेग मे मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर तौला गया जिसका कुल बजन 5 किलो 200 ग्राम होना पाया गया आरोपी से उक्त मादक पदार्थ गांजा कुल बजन 5.200 किलो ग्राम कीमती एक लाख रूपये, एक मोबाईल फोन, जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना छोलामंदिर मे अपराध क्रमांक128/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारीः-
कुंदन गौंड पिता रामू गौंड उम्र 21 साल निवासी ग्राम टपरा पठारी थाना कोतवाली जिला रायसेन
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी सुरेशचन्द्र नागर, उप निरी. महेश सरेयाम, उनि इंदर सिंह,सउनि महावीर मिश्रा, प्रआर मनोहर कल्मोदिया, आर सुजीत पटेल, आर विजय सेंगर, ,आर मुकेश, आर भरत आर अरविन्द की सराहनीय भूमिका रहीl
keyboard_arrow_up
Skip to content