घटना का विवरण – दिनांक 14.11.23 को फरियादी मोहम्मद समीर पिता अली हुसेन उम्र 19 साल नि. अशरफ भाई का मकान पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर थाना ऐशबाग भोपाल नें रिपोर्ट किया कि दिनांक 14/11/23 के रात्रि करीबन 08.50 बजे में व मेरा भाई नवी हुसेन, अम्मी नसीमा बी, अब्बा अली हुसेन हम सब घर के अन्दर बैठे थे आपस में बातचीत कर रहे थे कि पड़ोस में रहने वाली रिमशा का पति घर के अन्दर आया और मेरे भाई नवी हुसेन को माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देते हुए बोला कि तुने बच्चे अन्नु को धक्का क्यों दिया और शाहिल ने अपने पास से धारदार चाकू निकालकर मेरे भाई नवी हुसेन को मारा जो भाई ने अपना बचाव करते हुए बाँए हाथ से चाकू पकड़ लिया जिससे उसकी हाथ की हथेली में गहरी चोट लग गयी खून निकलने लगा भाई चिल्लाया तो हम लोगो ने शाहिल को पकड़ना चाह तो शाहिल बोला कि मुझे हाथ लगाया तो एक एक को जान से खत्म कर दूंगा कहता, की रिपोर्ट पर अप.क्र.477/23 धारा 294,324,308,458,506 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस कार्यवाहीः-घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ,जिस पर नगरीय पुलिस भोपाल ,पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल कार्यवाही करनें के निर्देश दिये तथा तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शंसाक के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील श्रीवास्तव जहाँगीरावाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऐशवाग श्री आशीष सप्रे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की धर पकड की गई l

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी साहिल उर्फ सैय्यद शाहिल पुत्र संजय साहूँ नि.म.न.11/4 विश्वकर्मा नगर हाल पता रजिया का मकान उमर मस्जिद के पीछे ईदगाहहिल्स शहजानावाद भोपाल पूर्व से आपराधिक प्रवृति का है तथा अपनी गिरफ्तारी से बचनें के लिये घटना दिनांक से ही लुकछीप कर बार-बार अपना पता ठीकाना बदल रहा था जिसे आज दिनांक 02.02.24 को मुखविर की सूचना एंव तकनीकी सहायता से बडी मेहनत व कडी मशक्कत के वाद अमन कालौनी निशातपुरा भोपाल से गिरफ्तार किया जाकर न्यायायलय पेश किया गया है ।

आरोपी साहिल पूर्व से ही आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है इसके विरुद्ध थाना निशातपुरा, थाना शहजानाबाद,थाना कोहिफिजा भोपाल में कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है

धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक आशीष सप्रे,उनि जीपी सिंह का.प्र.आर.971 अजय शर्मा का.प्र.आर.2897 संतोष मंदरे ,का.प्र.आर.38 लोकेन्द्र ,का.प्रआर.2630 विशव प्रताप भदौरिया आर.251राधेश्याम आर. 3352 पुष्पेन्द्र भदौरिया, की सराहनीय भूमिका रही l

गिरफ्तार आरोपीः- आरोपी साहिल उर्फ सैय्यद शाहिल पुत्र संजय साहूँ नि.म.न.11/4 विश्वकर्मा नगर हाल पता रजिया का मकान उमर मस्जिद के पीछे ईदगाहहिल्स शहजानावाद भोपाल

आपराधिक रिकार्ड-
क्र अप.क्र धारा थाना
1 1016/22 294,323,324,341,506 भादवि निशातपुरा
2 413/23 294,323,324,506,34 भादवि निशातपुरा
3 357/23 384,392 भादवि शहजानाबाद
4 512/23 384,34 भादवि कोहिफिजा
5 477/23 294,324,308,458,506 भा.द.वि ऐशवाग

keyboard_arrow_up
Skip to content