भोपाल: दिनाँक 02 अक्टूबर 2024 – आगामी त्यौहार दुर्गाउत्सव/नवरात्रि पर्व के दौरान शहर में शान्ति तथा आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आज दोपहर कमिश्नर कार्यालय सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई।
उक्त बैठक में भोपाल शहर काज़ी श्री सैय्यद मुश्ताक अली नदवी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त श्री संजय अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त श्री जितेन्द्र पवार, पुलिस उपायुक्त श्री संजय सिंह एवं समस्त पुलिस उपायुक्त तथा हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारी, शान्ति समिति के पदाधिकारी, दुर्गा उत्सव समिति एवं आयोजक/राम बारात/दशहरा जुलूस/रावण दहन/झांकी चल समारोह के संरक्षक, डीजे संचालक, गरबा आयोजक, PWD, MPEB व नगर निगम के जोनल अधिकारी, जुलूस वाले मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिद कमिटी के पदाधिकारी तथा समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि नवरात्रि एवं दशहरा पर्व शहर में बड़ी ही धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। इस दौरान भारी संख्या में शहर एवं दीगर शहरो व कस्बों की जनता त्यौहार का आनंद लेने झांकी स्थलों एवं गरबा स्थलों पर आती हैं, जिनकी सुरक्षा एवं पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दुर्गा पंडालों एवं गरबा स्थलों पर CCTV कैमरे अनिवार्य रुप से लगवाएं, साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला वालंटियर भी लगाएंl नवरात्रि पर्व, गरबा महोत्सव, रामलीला, रावण दहन, चल समारोह, जुलूस व प्रतिमा विसर्जन के दौरान विशेष सावधानियां बरतते हुए आमजन की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेंl झांकी एवं गरबा इत्यादि कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर बंद करें, साथ ही लाउडस्पीकर एवं डीजे नियत समय व डेसीबल में बजाये, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उपरांत बैठक में पधारे गणमान्य नागरिको से भी सुझाव एवं समस्या जानी गई एवं उनका त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पिछ्ले त्यौहारों के दौरान दिखी कमियां के बारें मे चर्चा की गई, तत्संबंध में चर्चा कर अधिकारियों द्वारा अश्वासन दिया गया। साथ ही शहर काज़ी श्री सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारा भोपाल शान्ति का टापू है सभी से गुजारिश है त्यौहार भाई चारे की भावना से मनाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व शासन का सहयोग करें।