Skip to content

चरस बेचने की फिराक मे घूम रहा आरोपी गिरफ्तार।

-आरोपी चरस का घूमफिर कर करता था व्यापार

-आरोपी से 200 ग्राम मादक पदार्थ चरस कीमती 2,000,00 रूपये की बरामद ।

शहर को नशा मुक्त करने के सार्थक प्रयास करने तथा नशीले पदार्थो का परिवहन व विक्रय करने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा निर्देशित किया गया है प्राप्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री शालनी दीक्षित, सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में लगातार अवैधानिक गतिविधियो पर कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.01.25 को जरिये मुखबिर सूचना पर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए आरोपी देवेन्द्र सेन पिता चरण सेन उम्र 19 साल निवासी म.नं. 46 रत्न कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल की तलाशी लेने पर उसके कब्जे मे प्लास्टिक की पन्नी मे मादक पदार्थ चरस मिलने पर सघनता से तलाशी ली तो आरोपी देवेन्द्र सेन के कमर मे एक धारदार छूरी बरामद हुई आरोपी देवेन्द्र सेन से कब्जे मे मिली मादक पदार्थ चरस की तौल करने पर उक्त चरस का बजन 200 ग्राम होना पाया गया जिसे समक्ष गवाहन आरोपी देवेन्द्र सेन से कब्जे मे मिली चरस व छूरी को विधित जप्त किया गया बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 06/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपी से कब्जे मे मिली चरस व छूरी के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
कार्यवाही का विवरणः- थाना क्षेत्र मे अवैधानिक/असमाजिक गतिविधियो पर सतत निगाह रखने बीट अधिकारी/कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश देते हुए समुदायिक पुलसिंग के अंतर्गत नगर रक्षा समिति सदस्यो को सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने तथा समाज को नशा मुक्त बनाने को लेकर मुखबिर तंत्र विकसित किया गया है एवं आसूचना संकलन के माध्यम से असमाजिक/अपराधिक गतिविधियो पर सतत निगाह रखी जाती है

बरामद सम्पत्ति- मामले मे गिरफ्तार आरोपी से मौके पर 200 ग्राम चरस कीमती 2,000,00 रूपये की बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-

देवेन्द्र सेन पिता चरण सेन उम्र 19 साल निवासी म.नं. 46 रत्न कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल अपराधिक रिकार्ड – आरोपी थाना निशातपुरा भोपाल का सूचीबद्ध निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध पूर्व से भोपाल शहर के थानो मे विभिन्न धारायो के 16 अपराध पंजीबद्द होने जानकारी प्राप्त हुई है ।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना शाहजहाँनाबाद, उनि.शेषनाथ सिंह, प्रआर 1148 आशीष, प्र.आर. 2848 लच्छीराम, प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, प्र.आर.2102 प्रमोद भूषण, आर.1791 चंदन पाण्डे, आर.56 सुदीप, आर.1995दीपक सावरकर, आर.3627कमलाकर प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

keyboard_arrow_up